श्रीमद् भागवत कथा के द्वितीय दिवस को राष्ट्रीय संत श्री चिन्मयानंद बापू जी के मुख से गोकरण धुंधकारी संवाद एवं स्कन्द की कथा
कथा सिर्फ सुनने मात्र के लिए नहीं बल्कि उसे अनुसरण भी करना चाहिए “हमारा सिर्फ शरीर मरती है आत्मा एक शरीर बदलती है” – श्री चिन्मयानंद बापू जी
बादल पटेल / प्रज्ञा 24 न्यूज़ छत्तीसगढ़ / भटगांव
भटगांव : नगर भटगांव में जारी श्रीमद् भागवत कथा के द्वितीय दिवस को राष्ट्रीय संत श्री चिन्मयानंद बापू जी के मुख से गोकरण धुंधकारी संवाद की कथा बताई गई और आगे बताया गया कि “कथा सिर्फ सुनने मात्र के लिए नहीं बल्कि उसे अनुसरण भी करना चाहिए “हमारा सिर्फ शरीर मरती है आत्मा एक शरीर बदलती है.
आज दूसरे दिन ही कथा सुनने के लिए भक्तो की भीड़ देखने को मिली लगभग आज पूरा पंडाल भक्तो से भरा हुआ था , कई भक्त संगीतमय होकर झूमते भी नजर आए और नगर राधे राधे की जयकारे से गूंज उठा। सभी भक्त आरती मे सम्मिलित हुए व प्रसाद ग्रहण किये.
दूर दूर से लोग कथा का रसपान करने पहुंच रहे है अपने बाइक , कार साइकल ही नहीं बल्कि भक्तगण कई किमी पैदल चलकर भी पहुंच रहे है. पूरे क्षेत्र में भागवत की चर्चा हो रही है. लोग मित्र ,रिश्तेदार ,साथी व पूरे परिवार सहित कथा स्थल पहुंच रहे हैं ,एक मेला के जैसे माहोल है, पूरे नगर और क्षेत्र में जहां तक से लोग आते है कथा को सुनकर जाते है और अगले दिन भी और अपने साथी परिवार को लाते है।
बापू जी का कथा लोगो को मंत्रमुग्ध कर रहे हैं ,चूंकि ऐसा भव्य आयोजन भटगांव सहित क्षेत्र में बापूजी का पहली बार आयोजन है इसलिए लोग काफी उत्साहपूर्वक कथा का रसपान के लिए पहुंच रहे है.
आप भी परिवार सहित कथा सुनने जरूर पहुंचे. आप यूट्यूब के माध्यम से ऑनलाइन या सीधा प्रसारण, अपने टीवी चैनल लोकल प्रसारण एवं स्मार्ट टीवी मे यूट्यूब के साथ अपने घर या कहीं भी कथा का रसपान कर अपना जीवन धन्य बना सकते हैं।