नगर भटगांव में 6 दिसम्बर से 12 दिसंबर तक होने वाले श्रीमदभागवत पुराण कथा व्यास राष्ट्रीय संत पूज्य श्री चिन्मयानंद बापू जी के आगमन पर हुआ भव्य स्वागत,
देवांगन मोहल्ला के प्रत्येक घरों एवं साईं मंदिर के सामने दीपक जलाकर, पूजा अर्चना, फूल माला एवं पुष्पवर्षा के साथ पूज्य श्री चिन्मयानंद बापू जी का स्वागत,
हजारों की संख्या मे स्वागत, अभिनन्दन व दर्शन करने पहुंचे श्रद्धालूगण,
बलौदाबाजार – जिले के नगर पंचायत भटगांव के व्यापारी संघ के अध्यक्ष एवं प्रतिष्ठित व्यक्ति श्री प्रदीप देवांगन जी एवं परिवार के द्वारा अपनी माता स्व मीना देवी देवांगन की पावन स्मृति में वार्षिक श्राद्ध निमित्त श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ का आयोजन 6 दिसंबर से 12 दिसंबर तक किया गया है. कथा व्यास पर राष्ट्रीय संत पूज्य श्री चिन्मयानंद बापू जी के श्रीमुख से संगीतमय कथा का वाचन होगा.
चिन्मयानंद बापू जी का भटगांव नगर आगमन आज सायं 7:00 बजे हुआ जहां उनके नगर पहुंचते ही भटगांव के हजारों श्रद्धांलुओं ने भव्य स्वागत किये। वहीं देवांगन मोहल्ला के प्रत्येक घरों एवं साईं मंदिर के सामने समिति के सदस्यों एवं राजापारा ढाबा पारा मोहल्ले वासियों ने दीपक जलाकर, पूजा अर्चना, फूल माला एवं पुष्पवर्षा के साथ पूज्य श्री चिन्मयानंद बापू जी का स्वागत किया गया, आज भटगांव ऐसे लगा कि पूज्य श्री चिन्मयानंद बापू जी के आगमन से श्री कृष्ण जी का आगमन हुआ, हर जगह दीप जलाकर, पुष्प वर्षा, फूल माला से भव्य स्वागत किये गए .
वहीं स्वागत, अभिनन्दन व दर्शन करने हजारों की संख्या मे श्रद्धालूगण पहुंचे।
श्रीमदभागवत कथा कार्यक्रम मे सभी नगरवासियों एवं क्षेत्रवासियों को कथा का रसपान करने के लिये सादर आमंत्रित किया गया है।