छत्तीसगढ़लोकप्रिय

बदलते मौसम व किसान की हालात जिंदगी के बारे मे उसके अंतस के पीरा कविता लिखकर किसानो के मन की बात कही है… एक बार जरूर पढ़े…, किसान दुखी होगे समय के परिवर्तन ल देख के…सुमीत साहू पंक्ति

किसान दुखी होगे समय के परिवर्तन ल देख के…सुमीत साहू पंक्ति

अचानक बारिस से किसानों के लगाये गए पुरे वर्ष की मेहनत पर पानी फेर दिये. मौसम के बदलते करवट व मिजाज ने किसानों के चेहरे को फिर से मायूस कर दिये. इस बदलते मौसम एवं हालात जिंदगी के बारे मे घेवरा (रायपुर ) निवासी ने किसान के अंतस के पीरा कविता लिखकर एक किसान के मन की बात कही है… एक बार जरूर पढ़े…

ज़िंदगी कट रही है खुरपी और कुदाल से,
भूखा पेट तक खेती से अब भरता नहीं .!
महज हम नाम के जमीनदार है किसान है,
घर का खर्च तक खेती से अब चलता नहीं!
जन्म मिट्टी में लेकर, दफन होते थाल में !
भूखे मरते है हम बाढ़ में अकाल में!
अंधे -बहरे इस सरकार को हम देख कर,
उम्र भर गूँगे बन कर घुटते है तंगहाल में…!
जवानी झुलस रही है,कोल्हू में पीस कर,
चुल्लू भर उम्मीदें खेती से अब मिलता नहीं.!
महज हम नाम के जमींदार है किसान है,
घर का खर्च तक खेती से अब चलता नहीं .!
महंगाई डस रही है, गरीबों को ढूँढ कर,
और वेतन बढ रहे हैं, आसमां को चूम कर .!
मगर परवाह किसको ???
निम्न स्तरीय़ किसान का,
दबेंगे ब्याज में ये प्याज को भी सूंघ कर!
ये बढ़ते दाम चीनी कडूवा डीजल उर्वरक के,
उठाया कर्ज हमने, रक्त के हर एक बूँद पर!
फिर भी कर्ज ये हटता नहीं घटता नहीं,
और आमदनी तो तिल भर बढ़ती नहीं…!
घुट रहा है दम रिश्तों के भीड़ में,
और मुश्किलों का बादल ये छंटता नहीं…!
महज हम नाम के जमीन्दार है किसान है,
घर का खर्च तक खेती से अब चलता नहीं!!

– सुमित साहू

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button