उपद्रवियों ने जलन की भावना से जमगहन मे नये सोल्ड ट्रैक्टर को किया आग के हवाले, भटगांव पुलिस विवेचना मे जुटी…

उपद्रवियों ने जलन की भावना से जमगहन मे नये सोल्ड ट्रैक्टर को किया आग के हवाले, भटगांव पुलिस विवेचना मे जुटी…
बिलाईगढ़ : भटगांव थाना के अंतर्गत ग्राम पंचायत जमगहन मे एक दिन पहले ही नये सोल्ड ट्रैक्टर को कुछ उपद्रवियों ने आग के हवाले कर दिया है. ट्रैक्टर मालिक लक्ष्मी जायसवाल ने दिवाली के पहले दिन ही नये ट्रैक्टर खरीदकर अपने घर लाये. रात्रि को पूजा अर्चना किये घर के पास रखकर सो गए. जैसे ही सुबह देखा कि उनके सोल्ड ट्रैक्टर मे कुछ अज्ञात लोगों ने आग लगा दी है जिससे ट्रैक्टर इंजन के कनेक्शन तार सहित सीट पूरा जलकर खाख हो गया है. लगभग 25000 रुपये का नुकसान बताई जा रही है। इस सम्बन्ध मे ट्रैक्टर मालिक ने भटगांव थाना पहुंचकर इस मामले हेतु एफ आई आर करने के लिए आवेदन देकर कार्यवाही की मांग की है. वहीं इस मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस स्टाफ ने जाँच शुरू कर दी है। वहीं ट्रैक्टर मालिक लक्ष्मी एवं पूरन जायसवाल ने बताया कि ट्रैक्टर लेने के कुछ दिन पहले गाँव के कुछ लोगों से वाद विवाद हुआ था जिसमे विपक्षी ने ट्रैक्टर को जलाने की बात कही थी. वहीं इस घटना के पहले ही फोन से किसी ने आगाह किया था ट्रैक्टर की निगरानी मे रहना कुछ लोग बदमासी के फिराक मे हैं लेकिन उसे नजर अंदाज करते हुए पूजा अर्चना करके सो गए. सुबह देखें तो इंजन का कनेक्शन तार और सीट जलकर खाख हो गया था. बदमाशो ने डीजल टंकी को जलाने की कोशिश किये थे लेकिन नाकाम हुए। वहीं ट्रैक्टर मालिक ने इस घटना को अंजाम देने वाले लोगों के खिलाफ थाना प्रभारी से शख्त कार्यवाही करने की मांग किये हैं।
इस सम्बन्ध मे थाना प्रभारी से संपर्क करने पर बताया कि सुचना एवं आवेदन मिला है, विवेचना मे लिए हैं।