आदिवासी समाज के सदस्यों ने भटगांव थाना प्रभारी उइके का सौजन्य मुलाकात कर गुलदस्ते एवं मिठाई खिलाकर किये भव्य स्वागत…
आदिवासी समाज के सदस्यों ने भटगांव थाना प्रभारी उइके का सौजन्य मुलाकात कर गुलदस्ते एवं मिठाई खिलाकर किये भव्य स्वागत…
भटगांव : नगर पंचायत भटगाँव के थाना में नए पदस्त थानेदार (TI) माननीय डी बी उइके जी (निरीक्षक) के कार्यभर ग्रहण करने पर आदिवासी समाज से छ ग अजजा शासकीय सेवक विकास संघ ब्लॉक इकाई बिलाईगढ़ के अगुवाई में आदिवासी समाज से आये सरल, सहज, मिलनसार, ईमानदार, कर्तब्यनिष्ठ एवं अनुभवी TI उइके साहब का सौजन्य मुलाकात कर गुलदस्ते एवं मिठाई खिलाकर भव्य स्वागत किया गया । जानकारी के मुताबिक उइके साहब भटगाँव में 15 वर्ष पूर्व SI के रूप में सेवा दे चुके है इनके कर्तब्यनिष्ठा एवं अनुशासन को देखते हुए उसी समय TI के पद पर प्रमोशन पाया था और हमारे बिलाईगढ़ ब्लॉक के सरसींवा, बिलाईगढ़ थाना में भी अपनी सेवा थानेदार के रूप में दे चुके है।
स्वागत के दौरान किर्तन सिंह ध्रुव अध्यक्ष अजजा शा से विकास संघ ने बधाई देते हुए इस क्षेत्र में हो रहे अपराधों को रोकने की अपेक्षा जाहिर किया। स्वागत की कड़ी में रामबगस नेताम उपाध्यक्ष, श्रीमती भूमिका कत्थाकर अध्यक्ष जनपद पंचायत बिलाईगढ़, रोहित सिदार अध्यक्ष सर्वादिवासी समाज, रवि सिदार युवा प्रभाग, बोधिलाल कत्थाकर, भानुप्रताप ध्रुव, चेतन सिंह ध्रुव, कौशल कुमार भेड़िया, कृपाराम सिदार, लक्ष्मण सिदार, युधिष्ठिर राज एवं अन्य सदस्य गण उपस्थित रहे।