बलौदा बाज़ारलोकप्रियसामाजिक
अरुण वैष्णव ने अपने जन्मदिन पर हॉस्पिटल में मरीजों को किया फल वितरण एवं स्कूल मे लगाये पौधे…
अरुण वैष्णव ने अपने जन्मदिन पर हॉस्पिटल में मरीजों को किया फल वितरण एवं स्कूल मे लगाये पौधे…
बिलाईगढ़ :- अरुण वैष्णव ने अपने जन्मदिन के अवसर पर हॉस्पिटल में मरीजों को फल वितरण किया। वहीं मरीजों से आशीर्वाद लिया. पूर्व माध्यमिक शाला खपरीडीह के स्कूल प्रांगण में वृक्ष भी लगाया गया जिसमें उपस्थित, रामलाल साहू जी( प्रधान पाठक), दामोदर प्रसाद पटेल जी, दुकालूराम कोल्ता जी, मंकर प्रसाद पैकरा जी (सहा.शिक्षक), जनकराम पटेल जी, बलराम कैवर्त्य जी, श्रीमती हरेलिया पैकरा जी, श्रीमती ललिता यादव जी, श्रीमती निधी केशरवानी जी, श्रीमती वंदना रायसागर जी, सभी शिक्षक/शिक्षिका, आदर्श युवा ग्रुप मि त्र, देवदास महंत, नवल प्रताप कैवर्त्य, राजकिशोर वैष्णव, जगदीश कैवर्त्य, सत्यम महंत, मुकेश पटेल उपस्थित रहे।