बलौदा बाज़ार

बलौदाबाजार : बिलाईगढ़ एवं भटगांव नगरीय क्षेत्रों में सौ फीसदी टीकाकरण, कलेक्टर ने जनप्रतिनिधियों एवं अधिकारियों को दिए बधाई,

बलौदाबाजार : बिलाईगढ़ एवं भटगांव नगरीय क्षेत्रों में सौ फीसदी टीकाकरण,

कलेक्टर ने जनप्रतिनिधियों एवं अधिकारियों को दिए बधाई,

बलौदाबाजार, 10 अक्टूबर 2021, जिले के बिलाईगढ्र एवं भटगांव नगर पंचायत को कोविड के प्रथम चरण के टीकाकरण का कार्य शत प्रतिशत पूर्ण कर लिया गया है। इस प्रकार दोनों नगरीय निकाय जिले के शत प्रतिशत टीकाकरण वाले प्रथम दो नगरीय निकाय घोषित किये गये हैं, जहां प्रथम चरण के टीके सभी पात्र लोगों को लगाया जा चुका है। कलेक्टर श्री सुनील कुमार जैन ने इस महत्वपूर्ण उपलब्धि के लिए बिलाईगढ़ एसडीएम बजरंग दुबे सहित दोनों नगरीय निकायों के सीएमओ, बीएमओ, नगर पंचायत अध्यक्षों एवं पार्षदों को बधाई एवं शुभकामनाएं दी है। उन्होंने दूसरे चरण के टीकाकरण के लिए भी इसी तरह की प्रतिबद्धता एवं उत्साह दिखाकर इस अभियान की पूर्णाहुति में योगदान करने की अपेक्षा की है।

एसडीएम श्री बजरंग दुबे ने बताया कि कलेक्टर श्री सुनील कुमार जैन के मार्गदर्शन में कुशल रणनीति से यह कठिन काम संभव हो पाया है। उन्हेांने बताया की नगर पंचायत बिलाईगढ़ क्षेत्रांतर्गत समस्त 15 वार्डाे में पहले डोर टू डोर सर्वे कराया गया। जिससे आम में जो भ्रांतियां थीं उसके बारे में समझाया गया, मुनादी कराया गया। वार्ड पार्षदों की मीटिंग में टीकाकरण के बारे में अनुविभागीय अधिकारी राजस्व के द्वारा समझाइश दी गई। देवार पारा में नुक्कड़ नाटक के माध्यम से टीकाकरण के फायदे के बारे में बताया गया। इसमें सभी जनप्रतिनिधियों, एसडीएम एवं बीएमओ प्रधान, नगर पंचायत के कर्मचारियों का विशेष योगदान रहा है। बिलाईगढ़ तके कुल 5788 लोगो का प्रथम डोज टीकाकरण करवाया गया। सभी वार्ड मेंबर के द्वारा 100 प्रतिशत टीकाकरण प्रथम डोज का प्रमाण पत्र जारी करने के उपरांत 100 प्रतिशत टीकाकरण प्रथम डोज की घोषणा की गई।

वहीं नगर पंचायत भटगांव के समस्त 15 वार्डाे में भी इसी तरह की रणनीति अपनाई गई। नगर पंचायत अध्यक्ष की अगुवाई में सहित सभी पार्षदों एवं जनप्रतिनिधियों की मीटिंग रखी गई। पार्षदों ने भी लोगों को टीकाकरण के बारे में समझाइश दी। प्रगति नगर, हाथीथान चौक मोहल्ले में नुक्कड़ नाटक के माध्यम से टीकाकरण के फायदे के बारे में बताया गया। इन दोनों जगह के लोगों ने पहले टीका लगवाने से मना कर दिए थे और नगर पंचायत के घर-घर जाने वाले कर्मचारियों से दुर्व्यवहार भी किये। लेकिन एसडीएम के बार बार मोटिवेशन से कर्मचारियों का उत्साह कम नहीं हुआ और निरन्तर उन्हीं लोंगो के बीच जा जाकर टीकाकरण के फायदे को बार-बार समझाया गया। एसडीएम, बीएमओ प्रधान जी एवं सभी नगर पंचायत के कर्मचारियों का विशेष योगदान रहा। ’नगर पंचायत भटगांव में मतदाता सूची के आधार पर कुल मतदाता 7265 है जिसमें से 6790 लोगों का प्रथम डोज टीकाकरण करवाया गया। भटगांव में दर्ज 574 लोग काम के सिलसिलें में बाहर चले गये है। फिलहाल वे अपने निवास पर मौजूद नहीं हैं। इस प्रकार से मतदाता सूची के आधार पर सभी वार्डों का 100 प्रतिशत टीकाकरण प्रथम डोज का घोषणा किया गया।

जिले मे नगर पंचायत भटगांव शत प्रतिशत टीकाकरण होने से नगर पंचायत भटगांव के मुख्य नगर पालिका अधिकारी प्रदीप मिश्रा, अध्यक्ष नर्मदा कौशिक सहित पार्षदगण एवं सभी कर्मचारीगण खुशी जाहिर करते हुए पुरे नगरवासियो को वेकसीन लगवाने हेतु धन्यवाद ज्ञापित किये हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button