6 वीं राष्ट्रीय चैंपियनशिप मे भटगांव के छात्र दिगम्बर साहू और लक्की सिंह ने छत्तीसगढ़ को दिलाया गोल्ड मैडल
भटगांव नगर व श्री प्रेम भुवन प्रताप सिंह सेजेस स्कूल का गौरव बढ़ाया

6वी राष्ट्रीय चैंपियनशिप मे भटगांव के छात्र दिगम्बर साहू और लक्की सिंह ने छत्तीसगढ़ को दिलाया गोल्ड मैडल
भटगांव नगर व श्री प्रेम भुवन प्रताप सिंह सेजेस स्कूल का गौरव बढ़ाया
भटगांव। इंडियन स्पोर्ट्स एसोसिशन द्वारा महाराष्ट्र नासिक के मीनाताई स्टेडियम मे आयोजित 6वी राष्ट्रीय चैंपियनशिप मे भटगांव के छात्र दिगम्बर साहू एवं लक्की सिंह ने छत्तीसगढ़ को गोल्ड मैडल दिलाया और अपने माता पिता सहित भटगांव नगर व स्कूल का गौरव बढ़ाया।
जिसमे लक्की सिंह ने ताईक्वाडो मे कर्नाटक के खिलाडी को फाइनल मे मात दी और दिगम्बर साहू ने महाराष्ट्र के खिलाडी को कराटे मे हराया और दोनों खिलाड़ियों ने गोल्ड मैडल अपने नाम किया। इसके पहले भी ये दोनों खिलाड़ी स्टेट और नेशनल लेबल पर मैडल प्राप्त कर चुके है। वर्तमान मे ये दोनों ख़िलाड़ी भटगांव के श्री प्रेम भुवन प्रताप सिँह स्वामी आत्मानंद शासकीय विद्यालय मे अध्ययनरत है।