मुख्य खबर
भारतीय विद्यार्थी परिषद कोसीर इकाई की बैठक सम्पन्न…
भारतीय विद्यार्थी परिषद कोसीर इकाई की बैठक सम्पन्न…
कोसीर/ सारंगढ़ : बैठक में इकाई विस्तार तथा कई अहम विषय पर चर्चा हुआ इसके साथ नगर मंत्री गुणसागर साहू वरिष्ठ कार्यकर्ता ईशान शर्मा के नेतृत्व में 50 नए कार्यकर्ताओं ने थामा विद्यार्थी परिषद का हाथ जिसमें मुख्य रूप से
कपिल निराला,अभय भारद्वाज, नवीन शुभी, विजय, बिट्टू ,प्रमोद श्रीवास,स्वापुइल, सरोज लहरें, विंसू सोनी, मनबोध, राहुल, राकेश, सोनी, लोकेश, सूरज, राहुल, तुलसी ,चिंटू चंद्रा, धीरेंद्र साहू, कुनाल यादव, शिवम निषाद, सेटकुमार आदित्य, रवि आदि, आर्यन दास, नैतिक दास, राजेंद्र बारेठ आदि थे ।