छत्तीसगढ़ के प्रथम त्यौहार हरेली तिहार को नगर भटगांव व ग्राम बंदारी मे धूमधाम से मनाया गया

छत्तीसगढ़ के प्रथम त्यौहार हरेली तिहार को नगर भटगांव व ग्राम बंदारी मे धूमधाम से मनाया गया
प्रज्ञा इंस्टिट्यूट भटगांव मे गेड़ी दौड़ प्रतियोगिता के साथ विभिन्न खेलकूद व वृक्षारोपण कर हरियाली त्यौहार को मनाया
भटगांव। छत्तीसगढ़ के प्रथम त्यौहार हरेली तिहार (श्रावण मास हरियाली अमावस्या) को नगर पंचायत भटगांव एवं ग्राम पंचायत बंदारी में धूमधाम से मनाया गया जहाँ ग्राम बंदारी मे पंचायत के नेतृत्व में ग्रामवासियों के सहयोग से बड़े ही हर्षोल्लास एवं उत्साह -उमंग के साथ मनाया गया। छत्तीसगढ़ की लुप्त होती खेल एवम् परंपराओं को पुनर्जीवित कर पुनः सहेजने के प्रयास से ग्रामवासियों ने प्रातः अपने कोठा (गौशाला) में हल एवं कृषि कार्यों में उपयोग औजारो को साफ -सुथरा कर पूजन वंदन किया। कृषि के देवता भगवान” हलधर”(बलराम) का पूजन किये। छत्तीस गढ़ के परम्परागत खेलों की उपयोगिता को समाज में प्रेरित -प्रोत्साहित करने हेतु,”नारियल फेंक प्रतियोगिता “एवं गेड़ी दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें कुल दस प्रतिभागियों ने भाग लिया।
नारियल फेंक प्रतियोगिता में राजू साहू – कारपेंटर ने दस राउंड चले इस खेल में सबसे अधिक दूरी तक नारियल फेंक कर प्रथम स्थान प्राप्त किया एवं गजाधर साहू को द्वितीय स्थान मिला ।गेड़ी दौड़ प्रतियोगिता में “यश केवट ने सबसे कम समय में निर्धारित दूरी तय कर प्रथम स्थान प्राप्त किया, लतिका साहू द्वितीय एवं दुर्गेश्वरी साहू को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ। उपरोक्त सभी विजेताओं को नगद राशि एवं शील्ड देकर पुरस्कृत किया गया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में श्री देवेंद्र कुमार मनहर जी -शिक्षक एवम् विशिष्ट अतिथि द्वय श्री मिथुन मनहर जी -सरपंच प्रतिनिधि, श्री देवेंद्र कुमार साहू जी -उपसरपंच प्रतिनिधि ने पुरस्कार प्रदान किए। ज्ञातव्य हो प्रथम पुरस्कार मिथुन मनहर जी एवम् द्वितीय पुरस्कार देवेंद्र कुमार मनहर जी तथा तृतीय पुरस्कार पूर्णेश कुमार साहू एवं देव साहू (ग्राहक सेवा केंद्र) द्वारा दिया गया।
कार्यक्रम का मंच संचालन पूर्णेश कुमार साहू ने किया और कार्यक्रम को सफल बनाने में ग्राम विकास संकल्प किसान संगठन बंदारी के कार्यकर्ताओं ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। गांव के मातृ शक्तियों एवम् युवा वर्ग में कार्यक्रम के प्रति विशेष उत्साह देखा गया।
वहीँ नगर पंचायत भटगांव मे भी हरियाली त्यौहार को अत्यंत हर्षोल्लास के साथ मनाया गया. भटगांव क्षेत्र सहित पुरे छत्तीसगढ़ मे इस त्यौहार को धूमधाम से मनाया गया. सुबह से ही क़ृषि सम्बंधित औजार साफ सफाई करके पूजा अर्चना किया गया तत्पश्चात छत्तीसगढ़ी व्यंजन बनाया गया. कही कही पर नारियल फेक, गेड़ी दौड़ इत्यादि प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. वहीँ प्रज्ञा इंस्टिट्यूट भटगांव मे गेड़ी दौड़ प्रतियोगिता के साथ विभिन्न खेलकूद खो खो कबड्डी इत्यादि खेल कराकर और वृक्षारोपण कर हरियाली त्यौहार को धूमधाम से मनाया.