निःशुल्क नेत्र जांच शिविर सफलतापूर्वक सम्पन्न*

*निःशुल्क नेत्र जांच शिविर सफलतापूर्वक सम्पन्न*
भटगांव / बिलाईगढ – आज गायत्री प्रज्ञापीठ धनसीर के तत्वावधान में एम.जी.एम.आई हॉस्पिटल रायपुर के सहयोग से नेत्र परीक्षण शिविर सफलतापूर्वक सम्पन्न हुआ। निःशुल्क नेत्र परीक्षण के लिए धनसीर, बिलाईगढ़, भटगांव, पवनी, छिर्रा, सूतीउरकुली, पंडरीपानी, टेंगनाकछार, छुईहा, रानीगढ़, ख़जरी, भंडोरा, खुरसुला, कैथा, पिरदा, बोड़ा, सुरगुली, आमाकछार, धौराभाठा, सलिहा, गारडीह आदि ग्रामों से लोग परिक्षण कराने पहुंचे। शिविर में कुल 189 लोगों का निःशुल्क नेत्र परीक्षण किया गया। जिसमें से कुल 67 लोगों को चश्मा वितरित किया गया तथा 45 मरीजों को मोतियाबिंद ऑपरेशन हेतु 02 बसों में रायपुर रवाना किया गया । जहां निःशुल्क मोतियाबिंद ऑपरेशन किया जाएगा और ऑपरेशन पश्चात् सभी मरीजों को धनसीर वापस लाया जाएगा। शिविर का निर्धारित समय दोपहर 3:00 बजे था, किंतु लोगों के लगातार आते रहने के कारण दोपहर 4:00 बजे तक परीक्षण चलता रहा। दोपहर 4:30 बजे एम.जी.एम.आई हॉस्पिटल के डॉक्टर व टीम को गायत्री परिवार की ओर से आभार व्यक्त करते हुए रवाना किया गया।

इस शिविर के सफलतम आयोजन के लिए भोजन सहित पूरी व्यवस्था बनाने में रिटायर्ड सैनिक सुरेश कुमार साहू का विशेष योगदान रहा। साथ ही साहू समाज के तहसील अध्यक्ष शनि राम साहू , पूर्व सरपंच देवनारायण कुलदीप , रोजगार सहायक अजय नेताम, पंच दर्शन सिदार , स्कूल स्टॉप से बाबू लाल ठाकुर व गायत्री परिवार के परिजनों का सहयोग रहा। गायत्री प्रज्ञा परिवार की ओर से मुख्य ट्रस्टी फिरत राम साहू द्वारा सहयोग करने के लिए सभी का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए आभार व्यक्त किया गया । 







