बलौदाबाजार में पूज्य स्वामी ऋत देव जी व सनातन देव जी के पावन सानिध्य में योग शिविर के आयोजन के संबंध में बैठक आहूत…

बलौदाबाजार में पूज्य स्वामी ऋत देव जी व सनातन देव जी के पावन सानिध्य में योग शिविर के आयोजन के संबंध में बैठक आहूत…
बलौदाबाजार: आज दिनांक 12/07/2025 को नगर पालिका परिषद बलौदाबाजार में पूज्य स्वामी ऋत देव जी व सनातन देव जी के पावन सानिध्य में योग शिविर के आयोजन के संबंध में बैठक आहूत की गई।
बैठक जयंत विष्णु भारती गोस्वामी पतंजलि युवा भारत राज्य प्रभारी के निर्देशन व खिलेंद्र कुमार साहू प्रांत कोषाध्यक्ष युवा भारत,राजेश पवार सदस्य भारतीय शिक्षा बोर्ड की उपस्थिति में संपन्न हुआ ।
बैठक में शिविर का संचालन करने के लिए आयोजन समिति का गठन किया गया। उक्त बैठक में पतंजलि के पांचो संगठन के पदाधिकारियों की उपस्थिति में सम्पन्न हुआ।
बैठक में सर्वसम्मति से श्री खोड़स राम कश्यप को अध्यक्ष मनोनीत किया गया व चित्तावर जायसवाल पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष बलौदाबाजार को महामंत्री,संतोष चक्रधारी एवं संतोष देवांगन को कोषाध्यक्ष,जीतांशु प्रसन्न वर्मा प्रचार प्रसार समिति,लोकेश कनौजे ,विष्णु प्रसाद देवांगन को शिविर व्यवस्था,मीना साहू,राजेश्वरी बघेल, निर्मला वर्मा,हेमलता कन्नौजे को पंजीयन एवं संवाद प्रभारी का दायित्व दिया गया। बैठक के अंत में विष्णु देवांगन प्रभारी युवा भारत जिला बलौदाबाजार ने आभार प्रदर्शन किया।
बैठक में नगर पालिका परिषद बलौदाबाजार के पूर्व अध्यक्ष श्री चित्तावर जायसवाल,संतोष देवांगन अध्यक्ष देवांगन समाज बलौदाबाजार,संतोष चक्रधारी,लोकेश चंद्राकर, निर्मला वर्मा महिला पतंजलि योग समिति जिला महामंत्री, मीना साहू म.प.जिला प्रभारी बलौदाबाजार,राजेश्वरी बघेल,नागेश्वर वर्मा,गजेन्द्र देवांगन,कमलेश्वर यदु,यशवंत साहू, भरत लाल साहू योग शिक्षक,तीरथ राम साहू,गजेन्द्र देवांगन व नगर के अन्य गणमान्य नागरिक गण उपस्थित रहे।