छत्तीसगढ़मुख्य खबरलोकप्रियसारंगढ़ बिलाईगढ़

नगर पंचायत भटगांव मे लगातार हो रही बारिश ने आमलोंगों की बढ़ाई मुसीबत

नगर पंचायत भटगांव मे लगातार हो रही बारिश ने आमलोंगों की बढ़ाई मुसीबत

कई क्षेत्रों में जलमग्न और जलभराव की स्थिति

सुचना मिलते ही कर्मचारियों ने नालियों को साफ करवाया

भटगांव – क्षेत्र में हो रही बारिश लोंगों के लिए आफत हो गई है। कई क्षेत्रों में जलमग्न और जलभराव की स्थिति है। बिलाईगढ़ विधानसभा के नगर पंचायत भटगांव में भी कुछ ऐसा ही नजारा देखने को मिला हैं। जहां बीते रात से हो रही बारिश आम लोंगों के लिए मुसीबत की शबक बन गई है। नगर के कई वार्डो के घरों में पानी घुस गई है तो वहीं नालियां भी जाम हो गई है। वार्ड के कुछ रहवासी नाली में कचड़ा फेक देते है जिनके वजह से कचड़ा युक्त पानी नाली को जाम कर रहे है। साथ ही कुछ वार्ड के नाली भी छोटा बनने के कारण पानी ऊपर से बहकर घरों में घूसने लगे हैं। ऐसे में नगर के आम नागरिकों को भी सूझबूझ करने की जरूरत हैं। हालांकि नगर पंचायत को सूचना मिलने के तत्काल बाद सफाई कर्मचारी की टीम मौके पर पहुँचकर सफाई करने में जुट गये और पानी निकालने लगे हैं।

गनीमत है कि घरों में कोई जहरीली जीव जंतु नहीं घुसे नहीं तो लोंगों की मुसीबतें और बढ़ जाती। रात से हो रही लगातार बारिश ने किसी को कुछ सम्भालने का मौका नहीं दिया। वार्ड 02 जमगहन रोड, वार्ड 01सिंघिचूवा रोड एवं वार्ड 06 त्रिवेणी गली इत्यादि स्थानों पर नाली का पानी घर आँगन मे घुस गया अब नाली साफ सफाई के बाद और बरसात रुकने पर पानी का निकासी हो रहा है.

वहीँ सुचना के बाद समस्या हल होने पर वार्ड के लोगों ने नगर पंचायत कर्मचारियों, पार्षदों, पत्रकारों एवं हमर सुघघर भटगांव ग्रुप को धन्यवाद ज्ञापित किये हैं.झूमरपाली सरसींवा मुख्य सड़क में पेड़ भी गिर गये जिससे गिधौरी, सरसिंवा मुख्य सड़क भी बाधित हो गये।एक बड़ा पीपल का पेड़ जड़ सहित गिर गया है.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button