श्री गायत्री प्रज्ञा पीठ भटगांव एवं पवनी मे शांतिकुंज प्रतिनिधियों द्वारा ब्लॉक स्तरीय गोष्ठी संपन्न,प्रतिनिधियों द्वारा कोरोना संक्रमण से मृत परिजनों के घर परिवार मे जाकर दिए श्रद्धांजलि,
श्री गायत्री प्रज्ञा पीठ भटगांव एवं पवनी मे शांतिकुंज प्रतिनिधियों द्वारा ब्लॉक स्तरीय गोष्ठी संपन्न,
गोष्ठी मे गायत्री परिवार के सभी कार्यकर्ताओ को आगामी कार्यक्रम के बारें मे हुआ विस्तार से चर्चा,
प्रतिनिधियों द्वारा कोरोना संक्रमण से मृत परिजनों के घर परिवार मे जाकर दिए श्रद्धांजलि,
बिलाईगढ़ : बलौदाबाजार जिले के श्री गायत्री प्रज्ञा पीठ भटगांव एवं पवनी मे शांतिकुंज प्रतिनिधियों श्री सुखदेव निर्मलकर एवं श्री रामनाथ नाग द्वारा ब्लॉक स्तरीय गोष्ठी सम्पन्न हुआ. जहाँ शांतिकुंज प्रतिनिधि एवं केंद्रीय टोली श्री सुखदेव निर्मलकर जी ने भटगांव व बिलाईगढ़ ब्लॉक से उपस्थित गायत्री परिवार के सदस्यों को सम्बोधित करते हुए कहा कि लम्बे समय के कोरोना कॉल के बाद आज पुरे छत्तीसगढ़ के सभी जिला व ब्लॉको के प्रज्ञा संस्थानों मे शांतिकुंज प्रतिनिधियों द्वारा यह गोष्ठी कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है. जो शांतिकुंज हरिद्वार एवं अखंड ज्योति के स्वर्ण जयंती पर देश के सभी राज्यों मे कई कार्यक्रम संपन्न किये जा रहे हैं. कहीं पर वृक्षारोपण तो कहीं पर बहनों द्वारा आओ गढ़े संस्कार वान पीढ़ी पर हजारों महिलाओं का पुंसवन संस्कार किया जा रहा है. ऑनलाइन बाल संस्कार शाला एवं कहीं कहीं पर ऑफलाइन बाल संस्कार व युवा संस्कार शाला संचालित कर हमारे आने वाले पीढ़ियों के लिए एक उदाहरण व मिशाल प्रस्तुत कर रहे हैं. वहीं आगामी कार्यक्रम के बारे मे विस्तार से बताये व संगठन शक्ति को मजबूत बनाने के लिए सभी वर्ग के लोगों को लोकहित मे कार्य करने के लिए प्रेरित किये।
ब्लॉक समन्वयक एवं मीडिया प्रभारी के. पी. पटेल द्वारा अपने क्षेत्र मे लोकहित मे किये गए कई कार्यक्रमों के बारें मे प्रगति रिपोर्ट सबके सामने प्रस्तुत किये। महिला संगठन द्वारा अभी तक किये गए कार्यों जैसे गृहे गृहे गंगाजल स्थापना व ऑनलाइन/ऑफलाइन बाल संस्कार शाला संचालन के बारें मे श्रीमती प्रमोदिनी पटेल व नीलिमा साहू ने विस्तार से बताये. अंत मे ट्रस्टी के सरंक्षक श्री रणवीर सिँह दीक्षित ने भटगांव के युवाओं एवं महिला मण्डल समूह के द्वारा कराये गए कार्यक्रमों के बारे मे तारीफ करते हुए पुराने सदस्यों को आगे आने, मिलजुकर गुरुदेव के उद्देश्यों को पूरा करने व लोकहित मे कार्य करने हेतु हमेशा तत्पर रहने को कहा.
वहीं गोष्ठी के पश्चात शांतिकुंज प्रतिनिधि एवं परिजनों द्वारा कोरोना संक्रमण एवं तबियत ख़राब होने से गुरुदेव के चरणों मे लीन हुए ट्रस्टी सदस्य श्री जागेश्वर पटेल, महिला मण्डल सदस्य श्रीमती नीलिमा साहू रामदुलार साहू जी के पिता समान ससुर जी श्री सीताराम साहू एवं महिला मण्डल सदस्य श्रीमती रीता के. पी. देवांगन के सासु मा के आत्मा की शांति के लिए उनके घर जाकर श्रद्धांजलि अर्पित किये।
गोष्ठी कार्यक्रम मे भटगांव एवं बिलाईगढ़ ब्लॉक के युवा मण्डल, महिला मण्डल, सक्रिय सदस्य एवं वरिष्ठ परिजन इस व्यस्तता के समय भी अपना गरिमामयी उपस्थिति देकर शांतिकुंज प्रतिनिधियों के संदेशों को ग्रहण किये.