छत्तीसगढ़मुख्य खबरलोकप्रियसारंगढ़ बिलाईगढ़

नगर पंचायत भटगांव के विभिन्न स्कूल व संस्थान मे अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस को धूमधाम से मनाया

नगर पंचायत भटगांव के विभिन्न स्कूल व संस्थान मे अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस को धूमधाम से मनाया

सेजेस स्कूल, सीपीएन स्कूल,जे पी पब्लिक स्कूल, डी ए व्ही स्कूल व प्रज्ञा इंस्टिट्यूट मे बच्चों ने किया योग व प्राणायाम

भटगांव : नगर पंचायत भटगांव के स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी/हिंदी माध्यम प्रेम भुवन प्रताप सिंह उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, करियर पॉइंट नेशनल स्कूल, प्रज्ञा इंस्टिट्यूट, जेपी पब्लिक स्कूल बेलटिकरी एवं डी ए व्ही मुख्यमंत्री पब्लिक स्कूल खम्हरिया में 11 वें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस को बड़े ही धूमधाम से मनाया

जहाँ सेजेस प्रेम भुवन प्रताप सिंह शासकीय स्कूल मे कार्यक्रम की शुरुआत मां धनवंतरी की पूजा कर किया गया. योग शिक्षक लक्ष्मण नामदेव ने सभी को योग कराए। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जनभागीदारी समिति अध्यक्ष सुरेश रघु ने बताया कि देश के यशस्वी प्रधान मंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा संयुक्त राष्ट्र महासभ द्वारा पारित कराकर 21जून 2015 को पूरे विश्व में योग दिवस मनाया गया तब से योग दिवस मनाया जा रहा है. योग सभी को करना चाहिए इससे मन शांत रहता है शरीर स्वस्थ रहता है निरोग रहने का सर्वोत्तम उपाय है. हमें नियमित रूप से योग करना चाहिए. वहीँ कार्यक्रम मे स्कूल के प्रभारी प्राचार्य हलधर आदित्य ने सभी शिक्षक व बच्चों को योग व प्राणायाम के महत्व को बताते हुए सभी को प्रतिदिन योग प्राणायाम करने की सलाह दिए और इसका लाभ लेने को कहा.

कार्यक्रम मे सभी शिक्षक एवं क्लास 1 से 12 वीं तक के अधिकांश बच्चों ने हिस्सा लेते हुए योग दिवस को बड़े ही धूमधाम से मनाया.

वहीँ करियर पांइट स्कूल मे स्कूल के डायरेक्टर नरेश चौहान ने बच्चों को योग व प्राणायाम कराये तो प्रज्ञा इंस्टिट्यूट मे संचालक के. पी. पटेल व सह संचालक प्रमोदिनी पटेल ने योग प्राणायाम का अभ्यास कराते हुए अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस को हर्षोल्लास के साथ मनाया.

ग्राम पंचायत बेलटिकरी मे संचालित जे. पी. पब्लिक स्कूल के योग अभ्यास मे सैकड़ो की संख्या मे बच्चों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया और योग दिवस को धूमधाम से मनाया.वहीँ योग दिवस को मनाने के लिए स्कूल के समस्त छात्र व छात्राएं स्कूल के डायरेक्टर संतराम जायसवाल, प्राचार्य बी के. जायसवाल सहित समस्त स्टॉफ उपस्थित रहे.

वहीँ डी ए व्ही मुख्यमंत्री पब्लिक स्कूल खम्हरिया मे भी योग दिवस को अत्यंत हर्षोल्लास के साथ मनाया गया जहाँ बच्चों ने इस कार्यक्रम मे बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया. कार्यक्रम के अंतिम मे अंकसूची का वितरण कर सभी बच्चों का सम्मानित भी किया गया.जहाँ स्कूल के प्राचार्य प्रदीप पटेल एवं समस्त स्टॉफ उपस्थित रहे.

आपको बता दें कि हम सभी के लिए गर्व की बात है कि योग ने विगत 10 वर्षों में न केवल भारत में बल्कि विश्व भर में लोगों के जीवन को सकारात्मक रूप से प्रभावित किया है। इस वर्ष की थीम योग : एक पृथ्वी एक स्वास्थ्य, केवल व्यक्तिगत स्वास्थ्य की नहीं बल्कि मानवता, पर्यावरण और वैश्विक कल्याण की एकता की भावना को भी प्रकट करती है। योग हमारी सांस्कृतिक विरासत का अभिन्न हिस्सा है जो शरीर एवं मनको संतुलित कर एक समग्र और शांतिपूर्ण जीवन की दिशा में मार्गदर्शन करता है। शारीरिक और मानसिक रूप से सशक्त नागरिक राष्ट्र निर्माण में प्रभावी भूमिका निभाते हैं इस तरह योग एक आत्मनिर्भर और विकसित भारत के हमारे राष्ट्रीय संकल्पों को भी मजबूती प्रदान करता है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button