कांग्रेस की मांग अंततः भाजपा को माननी पड़ी*

*कांग्रेस की मांग अंततः भाजपा को माननी पड़ी*
युधिष्ठिर नायक
बिलाईगढ़ । ब्लॉक कांग्रेस कमेटी सोनाखान के अध्यक्ष युधिष्ठिर नायक ने बताया कि, अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की मांग को, अंत:भाजपा सरकार को माननी पड़ी, राहुल गांधी जी संसद में दहाड़ कर बोलते थे, कि हम जाति जनगणना को, करा कर ही रहेंगे, ईनके पक्ष में, कई पार्टियों ने समर्थन भी किया था, जो आज भारतीय जनता पार्टी के सरकार को मानने के लिए विवश होना पड़ा, इस जाति जनगणना से हमारा छत्तीसगढ़ ही नहीं पूरा भारतवर्ष खुशहाल नजर आ रहा है, किंतु भारतीय जनता पार्टी के कथनी और करनी में काफी अंतर देखने को मिलता है, हमें एकजुटता के साथ जाति जनगणना होने तक कोशिश करते रहना होगा, नहीं तो यह भाजपा सरकार समय सीमा तय नहीं करेगी और आगे बढ़ाती जाएगी,
ब्लॉक कांग्रेस कमेटी सोनाखान के अध्यक्ष युधिष्ठिर नायक ने अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष, पूर्व महासचिव, वर्तमान सांसद राहुल गांधी जी का आभार व्यक्त करते हुए, उन्हें धन्यवाद दिया है जो आमजन की आवाज को प्रमुखता के साथ संसद में रखे और पारित करवाकर रहे,
सांसद राहुल जी को ब्लॉक कांग्रेस कमेटी सोनाखान से धन्यवाद करने में अध्यक्ष युधिष्ठिर नायक वनांचल, के साथ राज महंत पीके धृतलहरे, जान मोहम्मद खान, हेमलाल पटेल, सालिक पटेल, रामकुमार नायक, बबलू खान, मुरली मिश्रा, सुकलाल केवट, गोप लाल पटेल, संतराम बरिहा, नल पटेल, बाबूलाल पटेल, विजय बारिहा, गजेंद्र पटेल, पूरी राम जायसवाल, लक्ष्मी पटेल, मोती साहू, दिनेश देवांगन, सतीश साहू, जवाहर पटेल, गुमान सिंह, भास्कर चौधरी, गणपत पटेल, अशोक बरिहा, जितेंद्र पटेल, रवि बंजारे, देवकुमार साहू, मन्नू पटेल, अमरध्वज यादव, पुरुषोत्तम प्रधान, अनिरुद दीवान, भीखम सिंह ठाकुर, प्रवीण साहू, विष्णु ठाकुर, हर्षिकेश पटेल, गिरीश कुमार, नोबल डहरिया, जीवर्धन पटेल, बलवान सिंह ठाकुर, लोकेंद्र साहू, डिगेश यादव, नरेश नायक, कृष्णचंद पटेल, लेस कुमार, ऋषिकेश पटेल, भूपेंद्र नायक, संजय गोयल, मोहित चौधरी, कुबेर बरिहा, भूपेश दीवान, विजय बारिहा, संतोष पटेल, सुरज साहू, इतवारी राम साहू, मोहन पैकरा, रेशम बरिहा, भागवत पुरेना, सुशील साहू, फत्ते लाल केवट, फ़िरत साहू, महावीर गोंड, ऋषि साहू, गोस्वामी खूंटे, मेहतर दास, बरसाती, तोरण सिंह कंवर, बिहारी लाल, भानु कुमार, लक्ष्य कुमार, अमीर दास, अशोक कुमार, पवन सिंह, जब्बार खान, गोकुल वर्मन, नंदकुमार, रामा, दीपक बंदे, उत्तर कुमार, विजेंद्र सिंह, टूपेश्वर पटेल, आसिफ खान, आदि सैकड़ों कार्यकर्ता आमजन शामिल हैं l
