नगर पंचायत भटगांव के महिला समूह द्वारा गोबर से बनाई गई गणेश की मूर्ति लोगों का बना आकर्षण का केंद्र… इस वर्ष नगरवासी महिला समूह द्वारा गोबर से बनाये गए गणेश की मूर्ति को अपने घर मे करेंगे स्थापना…
नगर पंचायत भटगांव के महिला समूह द्वारा गोबर से बनाई गई गणेश की मूर्ति लोगों का बना आकर्षण का केंद्र…
इस वर्ष नगरवासी महिला समूह द्वारा गोबर से बनाये गए गणेश की मूर्ति को अपने घर मे करेंगे स्थापना…
भटगांव :नगर पंचायत भटगांव मे महिला स्व सहायता समूह द्वारा गोबर से निर्मित आकर्षक गणेश जी की मूर्ति लोगों का आकर्षण का केंद्र बना हुआ है। ये नगर भटगांव मे पहलीबार हुआ है कि अब मिट्टी के बाद गोबर से बनाये हुए गणेश जी की मूर्ति की स्थापना नगर के लोग अपने घरों और चौक चौराहो मे करेंगे।
वहीं महिला समूह द्वारा गोबर से निर्मित गणेश जी को मार्केट से आधे रेट मे बेचकर सहयोग की भावना से बेचा जा रहा है।
वहीं मुख्य नगर पालिका अधिकारी प्रदीप मिश्रा ने आम नागरिकों से आग्रह किए हैं कि नगरवासी गणेश जी की मूर्ति की खरीददारी महिला समूह द्वारा निर्मित गोबर के गणेश की मूर्ति लेकर नगर के महिलाओं को प्रोत्साहन दें और उनका सम्मान करें।