राज्य नगरीय प्रशासनिक सेवा संघ की बैठक में पदाधिकारियों का निर्वाचन एवं महत्त्वपूर्ण मुद्दों पर विचार-विमर्श

राज्य नगरीय प्रशासनिक सेवा संघ की बैठक में पदाधिकारियों का निर्वाचन एवं महत्त्वपूर्ण मुद्दों पर विचार-विमर्श
बिलाईगढ । राज्य नगरीय प्रशासनिक सेवा संघ की एक अहम बैठक [रायपुर] में संपन्न हुई, जिसमें संघ के नए पदाधिकारियों का निर्वाचन किया गया तथा संघ से जुड़े विभिन्न ज्वलंत मुद्दों पर विस्तारपूर्वक चर्चा की गई। बैठक की अध्यक्षता संघ के वरिष्ठ अधिकारी विनोद पांडेय द्वारा की गई।
बैठक में सर्वसम्मति से विनोद पांडेय को संघ का अध्यक्ष चुना गया, जबकि अन्य पदों के लिए निम्नलिखित सदस्यों का चयन किया गया:
उपाध्यक्ष –1) राजेश गुप्ता
2) पूजा पिल्लै
महासचिव – सुशील चौधरी
सहसचिव — सूर्यकांत श्रीवास्तव
कोषाध्यक्ष – खजांची कुम्हार
न्यायालयीन प्रकोष्ठ – 1) विनय मिश्रा
2) मधुलिका सिंह
3) राकेश शर्मा
बैठक में निम्नलिखित प्रमुख एजेंडों पर गहन मंथन किया गया:
नगरीय प्रशासनिक अधिकारियों के कैडर गठन किए जाने की आवश्यकता
पदोन्नति और समयमान की प्रक्रिया शीघ्र किए जाने
रिक्त पदों पर शीघ्र भर्ती किए जाने
संगठन को मजबूत बनाने के सम्बंध में,
मुख्य नगर पालिका अधिकारी (ग) श्रेणी को राजपत्रित व ग्रेड पे 4400 किए जाने
संभाग स्तर पर भी पदाधिकारियों को नामित किया गया।
बैठक में प्रदेशभर से आए अधिकारियों ने भाग लिया और अपने क्षेत्रीय अनुभवों, चुनौतियों तथा सुझावों को साझा किया। संघ के नव-निर्वाचित अध्यक्ष विनोद पांडेय ने कहा, “हम सभी अधिकारियों के हितों की रक्षा एवं प्रशासनिक व्यवस्था को और अधिक सक्षम बनाने के लिए प्रतिबद्ध हैं।”
यह बैठक संघ को नए दिशा-निर्देश देने और संगठनात्मक मजबूती प्रदान करने के दृष्टिकोण से अत्यंत महत्वपूर्ण रही।