छत्तीसगढ़मुख्य खबरलोकप्रियसारंगढ़ बिलाईगढ़

डॉ. भीमराव अंबेडकर की जयंती पर मनाया गया सामाजिक समरसता दिवस*

*डॉ. भीमराव अंबेडकर की जयंती पर मनाया गया सामाजिक समरसता दिवस*

*मुख्यमंत्री साय और उपमुख्यमंत्री ने वर्चुअल दिए मार्गदर्शन*

*अटल पंचायत डिजिटल सुविधा केंद्र का हुआ एम्ओयू*

सारंगढ़ बिलाईगढ़,  भारत के संविधान निर्माता डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की जयंती के अवसर पर जिला पंचायत सारंगढ़ के सभागार में सामाजिक समरसता दिवस का समारोहपूर्वक आयोजन किया गया।

कार्यक्रम का शुभारंभ डॉ. भीमराव अंबेडकर जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण और दीप प्रज्वलन के साथ किया गया। जिला पंचायत अध्यक्ष संजयभूषण पांडेय द्वारा संविधान की प्रस्तावना का वाचन किया गया। सारंगढ़ विधायक उत्तरी जांगड़े, जिला पंचायत अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष द्वारा समारोह में उपस्थित समाज प्रमुखों का शाल, श्रीफल भेंट कर सम्मान किया गया। कार्यक्रम में मुख्य कार्यपालन अधिकारी इंद्रजीत बर्मन द्वारा अटल पंचायत डिजिटल सुविधा केंद्र, प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत 15 से 30 अप्रैल तक होने वाले सर्वेक्षण विशेष पखवाड़ा “मोर दुवार साय सरकार” महाभियान की विस्तार से जानकारी दी गई।

इसके पश्चात अध्यक्ष जिला पंचायत संजय भूषण पांडेय द्वारा उपस्थित जनप्रतिनिधियों एवं समाज प्रमुखों को सामूहिक जल शपथ दिलाया गया। इसके पश्चात अटल पंचायत डिजिटल सुविधा केंद्र के लिए सरपंच और वीएलई के मध्य एमओयू पर हस्ताक्षर की गई। कार्यक्रम के दौरान वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से अपराह्न 3 बजे मुख्यमंत्री और उप मुख्यमंत्री का उद्बोधन का प्रसारण किया गया, जिसका सभा में उपस्थित सभी लोगों ने अनुश्रवण किया।

समारोह को सारंगढ़ विधायक उत्तरी जांगड़े, जिला पंचायत के अध्यक्ष संजय भूषण पांडेय एवं उपाध्यक्ष अजय नायक ने संबोधित किया।कार्यक्रम में जिला पंचायत के सभी सदस्य, जनपद पंचायत के अध्यक्ष एवं सदस्यगण, सरपंच, जिले के 10 समाज प्रमुख, जिला पंचायत से डिस्ट्रिक्ट ऑडिटर, सहायक परियोजना अधिकारी सहित समस्त अधिकारी कर्मचारीगण सहित मीडिया के प्रतिनिधियों की उपस्थिति रही। कार्यक्रम का संचालन एवं उप संचालक पंचायत विनय तिवारी के द्वारा किया गया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button