व्यापारी संघ के अध्यक्ष प्रदीप देवांगन के भांजे को द्वितीय पुत्री रत्न के प्राप्ति पर आयोजित षष्ठी कार्यक्रम मे पहुंचे नवनिर्वाचित विधायक कविता प्राण लहरे

व्यापारी संघ के अध्यक्ष प्रदीप देवांगन के भांजे को द्वितीय पुत्री रत्न के प्राप्ति पर आयोजित षष्ठी कार्यक्रम मे पहुंचे नवनिर्वाचित विधायक कविता प्राण लहरे
भटगांव : व्यापारी संघ के अध्यक्ष एवं सुप्रसिद्ध मूर्तिकार भैया प्रदीप देवांगन व केशव देवांगन जी के भांजे श्री धीरज देवांगन – अनुसूईया देवांगन को द्वितीय पुत्रीय रत्न (कीर्ति) के प्राप्ति पर आयोजित षष्ठी कार्यक्रम मे भटगांव एवं क्षेत्र से गणमान्य नागरिक, देवांगन समाज के परिजन, व्यापारी संघ के सदस्य, अन्य समाज के पदाधिकारीगण एवं पत्रकार संघ के सदस्यों ने कार्यक्रम मे पहुंचकर बधाई एवं शुभकामनायें दिये.
वहीँ कार्यक्रम के दौरान विधानसभा बिलाईगढ़ की नव निर्वाचित प्रथम महिला विधायक कविता प्राण लहरे ने कार्यक्रम मे पहुंचकर नवजात बच्ची को आशीर्वाद दिये व उनके उज्जवल भविष्य एवं दीर्घायु जीवन की कामनायें किये. वहीँ उपस्थित वरिष्ठ परिजनों को विधायक ने पैर छूकर प्रणाम किये और जनता की सेवा करने व क्षेत्र के विकास कार्य करने के लिये आशीर्वाद लिये.
कार्यक्रम मे कांग्रेस के पदाधिकारी नेमीचंद केशरवानी सहित, पटेल समाज के जिला अध्यक्ष सुरेंद्र पटेल, नगर पंचायत अध्यक्ष नर्मदा अमित कौशिक, पार्षद रंजीता सुरेश रघु, नवीन लीलाधर वैष्णव, एल्डर मैन दिल्हरण साहू इत्यादि उपस्थित रहे.