जनपद सदस्य प्रतिनिधि सहदेव सिंह सिदार ने अपने जनपद पंचायत क्षेत्र की ग्राम गधाभाठा- घाना पहुंच कर जाना लोगो का हाल चाल…
बिलाईगढ – आज बिलाईगढ जनपद पंचायत क्षेत्र क्रमांक 15 के जनपद सदस्य प्रतिनिधि सहदेव सिंह सिदार ने अपने कार्यक्रम भेट मुलाकात के दौरान ग्राम गधाभाठा- घाना पहुंच कर आम जन से सघन डोर – टू डोर गली चौक चौराहो पर बैठकर हाल चाल जाने. और ग्राम की विकास को लेकर सरपंच, पंच एवं गांव के गणमान्य व्यक्तियों से चर्चा की।
जहाँ लोग अपने बीच अपने जनपद सदस्य प्रतिनिधि को पाकर खुशी से खिल उठे।
श्री सिदार ने पेंशन,राशन , सहित सरकार की विभिन्न योजनाओं की जानकारी इस बीच दी। साथ ही ग्राम गधाभाठा में एक असहाय वृद्ध महिला को सांत्वना राशि भेंट की और गरीब असहाय लोगो की हर संभव मदद करने की आश्वासन दी।
इस दौरान अमित यादव युवा नेता, सरपंच प्रतिनिधि गीता साहू, उपसरपंच गजानंद सिंह, राजकुमार, श्री सरदार , गिरजा साहू , बलराम चंद्रा, सोहन प्रेमी , चंद्रमणी बारले, अनेद्र बारले, प्रेम,पीलादाऊ साहू , सतीश साहू,संतोष चंद्रा रोजगार सहायक, विश्वनाथ साहू, महेत्तर श्रीवास, परमेश्वर साहू ,लोकेश साहू, दिलीप चौहान, छोटे लाल चौहान कोटवार ,रामनाथ यादव,जगेश साहू सहित ग्राम के गणमान्य व्यक्ति लोग मौजूद रहे।