छत्तीसगढ़मुख्य खबरलोकप्रियसारंगढ़ बिलाईगढ़

क्षेत्र में लो वोल्टेज एवं विद्युत की कुव्यवस्था, जनता हलाकान

क्षेत्र में लो वोल्टेज एवं विद्युत की कुव्यवस्था, जनता हलाकान

बिलाईगढ़ / प्रज्ञा न्यूज़ 24 छत्तीसगढ़ /शैलेंद्र देवांगन

बिलाईगढ़ । अनुविभाग मुख्यालय बिलाईगढ़ एवं आसपास के क्षेत्र में विद्युत की लो वोल्टेज एवं कुव्यवस्था के कारण लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है इनका स्थाई समाधान विभाग के पास भी नहीं है ।

प्राप्त समाचार के अनुसार अनुविभाग मुख्यालय बिलाईगढ़, नगर पंचायत भटगांव एवं आसपास के क्षेत्र में विद्युत की लो वोल्टेज एवं कुव्यवस्था के कारण लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है ,इनका विभागीय कर्मचारियों के पास भी कोई स्थाई समाधान नहीं है जिससे कि लो वोल्टेज की समस्या से क्षेत्र को निजात मिल सके ।

क्षेत्र में पड़ रही भीषण गर्मी से बचने के लिए लोग जन कूलर पंखे पर पूर्णतः आश्रित हैं और ऐसी स्थिति में लो वोल्टेज के कारण कूलर पंखे ढंग से चल नहीं पा रहे हैं जिससे लोगों की समस्याएं बढ़ गई है, वही इलेक्ट्रॉनिक उपकरण भी तेजी से खराब हो रहे हैं ।लो वोल्टेज से मोटर पंप नहीं चल पाने से सब कुछ सुविधा होते हुए भी लोगों को पेयजल की गंभीर समस्या से जूझना पड़ रहा है। लो वोल्टेज की समस्या विगत कई महीनो से यहां बना हुआ है जिसे विभागीय कर्मचारी ठीक कर पाने में अभी तक सफल नहीं हो पाए हैं ।स्थानीय विद्युत कार्यालय से रटा रटाया जवाब मिलता है कि ऊपर कार्यालय से यह समस्या है। ऐसा नहीं है कि इस समस्या से विभाग के कर्मचारी अधिकारी अवगत नहीं है लंबे अंतराल के बाद भी इस पर सुधार नहीं होने से क्षेत्र में विद्युत की कुव्यवस्था बरकरार है और लोगों की परेशानियों का कोई स्थाई समाधान नहीं हो पा रहा है।जिससे लोगों में भारी आक्रोश पनप रहा है।

स्थानीय रहवासियों को कहना है कि हमारे क्षेत्र में रबी की फसल नहीं के बराबर है इसके लिए दूसरे क्षेत्र में विद्युत की भरपूर सप्लाई कर हमारे क्षेत्र के साथ दूजा व्यवहार किया जा रहा है ।विद्युत विभाग के ए ई राणा से संपर्क करने पर बताया कि वोल्टेज की समस्या से जिले के उच्च अधिकारियों को अवगत कराया जा चुका है कब ठीक हो पाएगा यह कह पाना संभव नहीं है ।   

वहीं विद्युत विभाग के ई ई बलभद्र वर्मा कसडोल ( बलौदाबाजार) से संपर्क करने पर बताया कि लो वोल्टेज की समस्या अभी डेढ़ दो महीना तक और रहेगा जब तक की रबी फसल तैयार नहीं हो जाता ,इसके साथ ही बंदारी भटगांव में 133 केवी विद्युत सब स्टेशन निर्माधीन है जिसे बनने में अभी 9 , 10 महीने का समय और लगेगा उसके बाद ही बिलाईगढ़ क्षेत्र में विद्युत समस्या का स्थाई समाधान हो सकेगा क्योंकि ऊपर ग्रिड से ही बहुत ही कम वोल्टेज की सप्लाई यहां आ रहा है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button