छत्तीसगढ़मुख्य खबरलोकप्रियसारंगढ़ बिलाईगढ़

भटगांव तहसील को मिला एक और MBBS डॉक्टर  शिवानन्द पटेल को MBBS की पढ़ाई के बाद मिला डॉक्टर की उपाधि

भटगांव तहसील को मिला एक और MBBS डॉक्टर 

शिवानन्द पटेल को MBBS की पढ़ाई के बाद मिला डॉक्टर की उपाधि

पटेल परिवार के सदस्यों एवं ईष्ट मित्रो ने डॉक्टर की उपाधि मिलने पर दी बधाई 

भटगांव : तहसील भटगांव के अंतर्गत ग्राम सिंघिचूवा निवासी, गायत्री परिवार के वरिष्ठ सदस्य एवं भाजपा के सक्रिय कार्यकर्ता श्री बुधेश्वर पटेल ज़ी के सुपुत्र शिवानन्द पटेल को MBBS की पढ़ाई पूरा करके डॉ. की उपाधि मिलने पर उनके घर परिवार के सदस्यों व ईष्ट मित्रो ने मिठाई खिलाकर,, चन्दन ग़ुलाल लगाकर एवं पुष्प गुच्छ भेंट कर भव्य स्वागत किया और इस उपलब्धि पर बधाई एवं शुभकामनायें दिए.

ग्रामवासियो मे खुशी का माहौल भी देखने को मिला क्योंकि आज ग्राम सिंघिचूवा का प्रथम MBBS डॉक्टर मिल रहा है जो अपने नाम व माता पिता सहित पुरे परिवार का नाम रोशन करते हुए एक छोटे से गांव का गौरव बढ़ाया. साथ ही नगर भटगांव एवं क्षेत्र के लिए भी एक बड़ी उपलब्धि है जो भटगांव क्षेत्र को एक नये MBBS डॉक्टर मिल रहा है. अक्सर भटगांव या बिलाईगढ़ स्वास्थ्य केंद्र मे MBBS डॉक्टर की कमी खलती रहती थी. और लोगों के मांग पर आज प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भटगांव मे डॉ. लोकेश अजय को अस्थाई रूप से नियुक्त भी किया गया है जिससे अधिकांश मरीज को काफ़ी सहारा मिल रहा है. वहीँ अब हमारे क्षेत्र मे शिवानंद पटेल जैसे होनहार डॉक्टर की पोस्टिंग की जरुरत है ताकि अपने क्षेत्र मे अच्छे से सेवा दे सके.

आपको बता कि शिवानन्द पटेल के पिता एक किसान है जो ग्राम सिंघिचुवा मे निवास करते है.शिवानंद की पढ़ाई 10 वीं तक उनके रिश्तेदार अमलडीहा के प्रगति शिशु मंदिर तथा 11 व 12 वीं पढ़ाई सरस्वती शिशु मंदिर चंद्रपुर मे किये है तत्पश्चात कोटा मे 2 वर्ष एवं भिलाई मे 1 वर्ष की कोचिंग के बाद 2019 नीट परीक्षा मे अच्छे रैंक से चयन होकर सिम्स बिलासपुर मे MBBS की पूरी पढ़ाई किये.

वहीँ प्रज्ञा इंस्टिट्यूट भटगांव के बच्चों को अपना कीमती समय निकालकर प्रत्येक वर्ष करियर गाइडेंस के तहत अपना अनुभव शेयर करने, बच्चों को मोटीवेट करके उच्च शिक्षा के लिए प्रेरित करते रहे जिससे प्रज्ञा इंस्टिट्यूट के डायरेक्टर के. पी. पटेल व स्टॉफ ने डॉ. शिवानंद पटेल को बधाई एवं शुभकामनायें दिए.

डॉक्टर शिवानंद पटेल के घर पहुंचते ही उनके घर परिवार एवं गांव के लोगों ने भव्य स्वागत किया और बधाई दिए. वहीँ सुचना मिलते ही सरपंच प्रतिनिधि यादराम पटेल ने डॉ. शिवानन्द पटेल को इस उपाधि के लिए बधाई एवं शुभकामनायें दिए. डॉ. शिवानंद पटेल को घर परिवार के सभी सदस्य,उनके चाचा, बड़े पापा एवं उनके भाई कृष्णा पटेल, विक्की पटेल, पुष्पेंद्र पटेल, कमलेश पटेल, विकास पटेल सहित भटगांव क्षेत्र के लोगों ने बधाई दिए.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button