बलौदा बाज़ारलोकप्रियसामाजिक

प्रज्ञा इंस्टिट्यूट भटगांव मे संचालित निःशुल्क कोचिंग क्लासेस मे 50 बच्चों का शानदार प्रवेश, प्रथम माह मे ही बच्चों मे दिखे कई परिवर्तन … इंस्टिट्यूट मे धूमधाम से मनाया गया स्वतंत्रता दिवस, विश्व पर्यावरण दिवस, हरियाली पर्व, रक्षाबंधन एवं कृष्ण जन्माष्टमी…

प्रज्ञा इंस्टिट्यूट भटगांव मे संचालित निःशुल्क कोचिंग क्लासेस मे 50 बच्चों का शानदार प्रवेश, प्रथम माह मे ही बच्चों मे दिखे कई परिवर्तन …

प्रज्ञा इंस्टिट्यूट भटगांव मे धूमधाम से मनाया गया स्वतंत्रता दिवस, विश्व पर्यावरण दिवस, हरियाली पर्व, रक्षाबंधन एवं कृष्ण जन्माष्टमी…

बलौदाबाजार : कोरोना कॉल के बाद शासन से छुट मिलते ही कोरोना गाइडलाइन का पालन करते ही प्रज्ञा इंस्टिट्यूट मे बोर्ड कक्षाओं के लिए निःशुल्क कोचिंग क्लासेस प्रारम्भ किये हैं . जिसमे 5 अनुभवी शिक्षक अपना सेवा देकर 50 बच्चों को अपने ज्ञान को बाँट रहे हैं. क्योंकि इन 2 साल के कोरोना कॉल ने सबके जीवन को अस्त व्यस्त करके रख दिया जहां न तो ठीक ढंग से स्कूल मे पढ़ाई हुआ न ही घर मे.

 

इन सभी समस्याओ को देखते हुए 15 वर्षो से संचालित प्रज्ञा इंस्टिट्यूट मे बच्चों के सर्वांगीण विकास हेतु हमेशा से तत्पर रहने वाले युवा पत्रकार, समाजसेवी एवं संचालक के पी पटेल ने अपनी संस्थान मे गरीब परिवार के बच्चों 10 वीं एवं 12 वीं के लिए गणित, भौतिक एवं रसायन के लिए निःशुल्क कोचिंग की व्यवस्था किए है.

वहीं अन्य व्यवसायी एवं नौकरी पेशा वाले परिवार के बच्चों के लिए 50%फीस कोचिंग फीस के साथ कोचिंग की सुविधा दिए हैं.

प्रज्ञा इंस्टिट्यूट मे कोचिंग संचालित होते ही अगस्त के शुरू सप्ताह मे ही पहली कक्षा से 12 वीं तक के 50 बच्चों ने प्रवेश लेकर कोचिंग का लाभ उठा रहे हैं. जहाँ 6 वीं / 7वीं /8वीं /9वीं / 10 वीं / 11 वीं/ 12 वीं मे 40 विद्यार्थियों ने गणित, भौतिक, रसायन एवं इंग्लिश क्लासेस की कॉचिंग ले रहे हैं।

वहीं छत्तीसगढ़ सहित पुरे देश के मुख्य पर्व को धूमधाम से मनाते हुए 15 अगस्त मे सांस्कृतिक कार्यक्रम, हरियाली त्यौहार, रक्षा बंधन, विश्व पर्यावरण दिवस को धूमधाम से मनाये तथा कृष्ण जन्मआष्ट्मी के अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम रखा गया जहाँ बच्चों ने एक से बढ़कर एक प्रस्तुति की.

प्रज्ञा इंस्टिट्यूट के संचालक व शिक्षक (भौतिक/गणित ) इंजी. के पी पटेल सहित रसायन शास्त्र के शिक्षक प्रकाश नारंग सर , शिक्षिका इंदिरावती साहू मैडम , गणित/भौतिक के शिक्षक इंजी. माघवेंद्र लोधी सर, आर्ट के शिक्षिका श्रीमती प्रमोदिनी पटेल एवं कोचिंग क्लासेस के पहली से 12वीं के सभी 50 छात्र छात्राएं उपस्थित रहे.

वहीं बच्चों ने बताया कि इंस्टिट्यूट मे साप्ताहिक टेस्ट, मासिक टेस्ट और सेमिनार से उनके पर्सनालिटी डेवलोपमेन्ट हो रहे हैं, साथ ही साथ अन्य कार्यक्रमों से सर्वांगीण विकास महसूस कर रहे हैं, इसके लिए सभी बच्चों ने इस कोरोना कॉल मे निःशुल्क कोचिंग व विशेष छूट की सुविधा देकर हमें और अपने परिवार की मदद करके बड़ा ही सराहनीय कार्य किए हैं जिसके लिए सभी बच्चों ने यहाँ संचालक सहित पढ़ाने वाले सभी टीचर को धन्यवाद ज्ञापित किए हैं ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button