छत्तीसगढ़
डेम से नहाकर लौट रहे 3 बच्चों पर भालुओं ने किया हमला, 1 को मामूली खरोचें, 2 की हालत गंभीर

पेंड्रा। छत्तीसगढ़ के गौरेला-पेंड्रा-मरवाही जिले में भालुओं का आतंक लगातार जारी है। डेम से नहाकर घर वापस आ रहे तीन लड़कों पर हमला कर दिया। भालुओं के हमले से 2 लड़के गंभीर रूप से घायल हो गए एक बच्चे को मामूली चोट आई।
भालुओं के हमले में एक लड़के शिवराज गम्भीर रूप से घायल हुआ है, उसके सिर पर गम्भीर चोटों के निशान हैं। उसे सामुदयिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया जहां उसका इलाज जारी है।