छत्तीसगढ़मुख्य खबरलोकप्रियसारंगढ़ बिलाईगढ़

कलेक्टर धर्मेश साहू ने राजस्व अधिकारियों का बैठक लिया*

*कलेक्टर धर्मेश साहू ने राजस्व अधिकारियों का बैठक लिया*

सारंगढ़-बिलाईगढ़, 2 अप्रैल 2025/ धर्मेश कुमार साहू ने जिले के राजस्व अधिकारियों को बैठक लिया। बैठक में सीमांकन, नक्शा बटांकन, अभिलेख शुद्धता, भूअर्जन, रिकॉर्ड दुरुस्ती, पटवारी बस्ता जांच में सबसे अच्छा और सबसे खराब प्रतिवेदन का समीक्षा किया गया।

कलेक्टर ने तहसील भटगांव के तहसीलदार नीलिमा अग्रवाल को अगली बैठक में तथ्यात्मक जानकारी के साथ प्रतिवेदन प्रस्तुत करने निर्देश दिए। संयुक्त खाताधारी किसानों का पहले सीरियल नंबर अनुसार सुधार करें। कलेक्टर ने फॉर्मर रजिस्ट्रेशन में तहसीलदारों को गांववार और पटवारी वार रिपोर्ट देखकर धान खरीदी केंद्र समिति में कैंप लगाकर किसानों की संख्या के आधार पर सीएससी ऑपरेटर से फार्मर रजिस्ट्री करने के लिए निर्देशित किया। कलेक्टर ने कहा कि जो सर्वेयर ने अच्छे काम किए, उनको कमजोर सर्वेयर के साथ काम कराएं।

*राजस्व कोर्ट*

कलेक्टर ने सभी राजस्व अधिकारियों को कहा कि वह कोर्ट में समय निर्धारित करें, जिसमें वे न्यायालय में उपस्थित होकर कार्य संपादन करें। यह कोर्ट का समय अन्य प्रोटोकॉल या आवश्यक दैनिक राजस्व से प्रभावित नहीं हो, इसका ध्यान देने के निर्देश दिए। पेशी तारीख सभी प्रकरण में दर्ज करें। किसी भी प्रकरण को निर्धारित प्रक्रिया को पूरा करते हुए कम समय में निराकरण करने की पद्धति अपनाएं।

कलेक्टर ने कहा कि सीमांकन 15 दिन में कराएं। किसी मूल खसरा का दो अलग-अलग खसरा में बंटवारा किया जाता है उस स्थिति में मूल खसरा खाली रह जाता है, ऐसे मूल खसरा को विलोपन किया जाए। ऐसे ही खसरा विहीन नक्शा और नक्शा विहीन खसरों को अभियान चलाकर अभिलेख शुद्धता कार्य पूरा करें। नजूल सर्वे, भू अर्जन प्राकृतिक आपदा, आय, जाति, निवास प्रमाण पत्र, समय सीमा बाहर के लंबित प्रकरणों का निराकरण करें सीमांकन, डायवर्सन, त्रुटि सुधार, के लंबित प्रकरणों का जल्द निपटारा करें।

*कलेक्टर का नवाचार : सर्वे*

कलेक्टर ने एक गांव में पटवारी को भेजकर राजस्व कार्यों में क्या क्या दस्तावेज की कमी है, उसका सर्वे करने के निर्देश दिए ताकि सर्वे के मुताबिक आवश्यक प्रशासनिक और नागरिकों की तैयारी की जाए।

*राजस्व पखवाड़ा*

आगामी दिनों में लगातार दो माह तक राजस्व पखवाड़ा का आयोजन राज्य शासन द्वारा किया जाएगा, जिसमें राजस्व कार्यो का तहसीलदार की उपस्थिति में कैंप लगाकर राजस्व कार्यो को त्वरित रूप से निराकरण किया जाएगा।

*बैठक में शामिल राजस्व अधिकारी*

बैठक में अपर कलेक्टर एस के टंडन, प्रकाश कुमार सर्वे, एसडीएम प्रखर चंद्राकर, वर्षा बंसल, तहसीलदार एवं नायब तहसीलदार में मनीष सूर्यवंशी, प्रकाश पटेल, खोमन लाल ध्रुव, शनी कुमार पैकरा, मोहनलाल साहू, कोमल प्रसाद साहू, कमलेश सिदार, देवराज सिंह सिदार, नीलिमा अग्रवाल, भूअभिलेख शाखा के अधीक्षक आशीष पटेल, सहायक अधीक्षक विकास साहू, राजस्व निरीक्षक दिनेश चंद्रवंशी और अश्वनी पात्रे उपस्थित थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button