
रायपुर : CG School News: प्रदेश में कोरोना महामारी के चलते दो सालों से स्कूलों में तिमाही परीक्षा बंद थी। जिसके बाद अब अब फिर से छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल त्रैमासिक परीक्षा लेने जा रही है। तिमाही परीक्षा प्रदेश के सभी स्कूलों में 9वीं और 11वीं कक्षा की ली जाएगी।
छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल ने 9वीं और 11वीं कक्षा की तिमाही परीक्षा के लिए टाइम टेबल जारी कर दिया है। ये परीक्षा 26 सितम्बर से 1 अक्टूबर तक प्रदेश के सभी स्कूलों में आयोजित होगी। समय-सारणी के मुताबिक सुबह 11 बजे से 1 बजे तक परीक्षा ली जाएगी।