जे. पी.पब्लिक स्कूल बेलटेकरी मे धूमधाम से मनाया गया गणतंत्र दिवस

जे. पी.पब्लिक स्कूल बेलटेकरी मे धूमधाम से मनाया गया गणतंत्र दिवस
भारत माता एवं अमर शहीदो के मनमोहक झांकी के साथ रैली निकली
बिलाईगढ़ – ग्राम पंचायत बेलटेकरी मे संचालित प्रतिष्ठित संस्थान जेपी पब्लिक स्कूल मे 26 जनवरी को 76 वें गणतंत्र दिवस धूमधाम से मनाया.
वहीँ ध्वजारोहण मुख्य अतिथि स्कूल के डायरेक्टर संतराम जायसवाल ने अपने कर कमलों से किया.
ध्वजारोहण के पहले भारत माता, तिरंगे झंडे एवं अमर शहीदों, भीम राव अम्बेडकर जी का ससम्मान पूजा अर्चना किया गया और ध्वजारोहण के पश्चात मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथियों का पुष्पगुच्छ और तिलक लगाकर स्वागत किया गया.
वहीँ गणतंत्र दिवस के पावन अवसर पर बच्चो ने एक से बढ़कर एक गीत एवं भाषण प्रस्तुत किये. जहाँ मेरा मुल्क मेरा देश देश भक्ति गीत, नन्हा मुन्ना राही हूँ, ये मेरे वतन के लोगों, हिंदी व अंग्रेजी भाषण प्रस्तुत कर सबको मोहित कर दिए.
ध्वजारोहण के पश्चात टीचर स्टॉफ व क्लास नर्सरी से 8 वीं तक के बच्चो द्वारा विभिन्न देश भक्ति नारा लगाते हुए गणतंत्र दिवस अमर रहे, जय जवान जय किसान, भारत माता की जय एवं अमर शहीदों जयकारा करते हुए जागरूकता रैली निकाली और गांव का भ्रमण किया. रैली मे बैंड बाजा के साथ भारत माता एवं अमर शहीदो की मनोरम झांकीया भी शामिल किया गया था .
वहीँ कार्यक्रम मे अतिथि के रूप मे श्री रामाधार जायसवाल, श्री दशरथ लाल साहू, डायरेक्टर संतराम जायसवाल प्रिंसिपल बी. के. जायसवाल, वाईस प्रिंसिपल सरोज निराला, टीचर चंद्र सुना, गायत्री साहू, हेमीन केंवट, विकास भारती, राज कुमारी साहू, मानस बारीक़, जयदेव साहू, ओमेश्वरी साहू, टिकेश् वार निराला, बसंत लहरे, लीलाधर साहू, अनुज साहू, चंदा रानी एवं सुनीता जायसवाल सहित क्लास नर्सरी से क्लास 8 वीं तक बच्चो का विशेष सहयोग रहा.