भाजपा जिलाध्यक्ष ज्योति पटेल नें अध्यक्ष व पार्षदों प्रत्याशीयों की सूची जारी

भाजपा जिलाध्यक्ष ज्योति पटेल नें अध्यक्ष व पार्षदों प्रत्याशीयों की सूची जारी
नगर पंचायत अध्यक्ष पद हेतु भाजपा से प्रबल दावेदार विक्रम कुर्रे
आरक्षण के बाद सभी वार्डो मे दिखा नये चेहरे
सारंगढ़ बिलाईगढ़। भाजपा सारंगढ़ बिलाईगढ़ द्वारा आज जिले के 6 नगरीय निकायों को लेकर अध्यक्ष व पार्षदों प्रत्याशीयों की सूची जारी की गयी है. जहाँ अधिकांश नगरीय निकाय मे नये प्रत्याशियों को भाजपा का टिकट मिला है.
जिले के नगर पंचायत सरिया से अध्यक्ष पद हेतु भाजपा प्रत्याशी श्री कमलेश अग्रवाल, नगर पंचायत भटगांव से श्री विक्रम कुर्रे, बरमकेला से श्रीमती सीता नायक सरसींवा से श्रीमती गुलचन बंजारे, बिलाईगढ़ से श्री रामनारायण देवांगन तो वहीँ पवनी से कुलदीपक साहू को टिकट मिला है.
नगर पंचायत भटगांव के सभी 15 वार्डो मे पार्षद हेतु भाजपा सदस्यों को टिकट मिला जिसमे आरक्षण के बाद सभी वार्डो मे नये चेहरे दिखने को मिला है.
जहाँ भाजपा प्रत्याशी वार्ड 01 से श्री अशोक साहू, वार्ड से श्री रामलाल साहू, वार्ड 03 से श्रीमती ज्योति सारथी, वार्ड 04 से श्री लीलाधर वैष्णव, वार्ड 05 से श्री सुरेश रघु, वार्ड 06 से श्री प्रदीप देवांगन, वार्ड 07 से श्री पुरुषोत्तम साहू, वार्ड 08 से श्रीमती रेवती पटेल, वार्ड 09 से श्री राजेश सिदार, वार्ड 10 से बेगम सलीमा रिजवी, वार्ड 11 श्रीमती रम्भा देवी आदित्य,वार्ड 12 श्री मनोहर टंडन, वार्ड 13 श्री उमा यादव, वार्ड 14 से श्री राम हिरवानी तथा वार्ड 15 से श्री संतोष कुर्रे को भाजपा का टिकट मिला है.
अब कांग्रेस पार्टी की सूची आज जारी नहीं हो पाई है. सूत्रों से पता चला है कि कल दोपहर तक नगर पंचायत अध्यक्ष एवं पार्षद पद हेतु कांग्रेस प्रत्याशियों की सूची जारी होगी.