भारत की जीत पर योगी, केजरीवाल, अमित शाह और प्रियंका ने यूं जताई खुशी

टी-20 वर्ल्ड कप के मेलबर्न में हुए भारत-पाकिस्तान के मैच में टीम इंडिया ने पाकिस्तान को 4 विकेट से हरा दिया है. भारत की इस जीत के हीरो विराट कोहली रहे जिन्होंने 53 गेंदों में 82 रनों की पारी खेली. इस मैच में पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 8 विकेट के नुकसान पर 159 रन बनाए थे, जिसे टीम इंडिया ने 6 विकेट खोकर हासिल कर लिया.
एक तरफ जहां टीम इंडिया की इस जीत की चर्चा हर जगह हो रही है तो वहीं राजनीतिक गलियारे में भी इस जीत का जश्न मनाया जा रहा है और सोशल मीडिया पर लगातार बधाइयों का तांता लगा हुआ है. टीम इंडिया की इस जीत पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री ने ट्वीट करते हुए लिखा है कि… जीतने की आदत जो है… आप पर गर्व है टीम इंडिया…जय हो. तो वहीं गृह मंत्री अमित शाह ने लिखा कि टी-20 विश्व कप को शुरू करने का सबसे सही तरीका. दीपावली की शुरुआत हो चुकी है. विराट कोहली ने क्या पारी खेली है. पूरी टीम को बहुत-बहुत बधाई.
तो वहीं कांग्रेस नेता शशि थरूर ने ट्वीट करते हुए लिखा कि गोवा में कैथोलिक विश्ववद्यालय में एक कॉन्फ्रेंस को संबोधित करने के बाद कहा कि मैंने अपनी फ्लाइट इंडिया पाकिस्तान मैच देखने के लिए छोड़ दी. अब अगली फ्लाइट 9 बजकर 55 मिनट पर है. मुझे इस टूर्नामेंट का ये मैच देखना था. इसके अलावा दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि क्या ग़ज़ब का मैच था. विराट के बेहतरीन खेल ने पाकिस्तान के ख़िलाफ़ भारत को शानदार जीत दिलाई. वर्ल्ड T-20 में भारत की विजयी शुरुआत के लिए टीम इंडिया और सभी देशवासियों को बधाई. जीत के इसी सिलसिले को बनाए रखते हुए हम वर्ल्ड कप भी जीतकर लाएंगे