दिशा पब्लिक स्कूल रोहिना के बच्चों ने सीखा जादु दिखाना…

दिशा पब्लिक स्कूल रोहिना के बच्चों ने सीखे जादु दिखाना…
बिलाईगढ़ : ग्रामीण क्षेत्र मे संचालित दिशा पब्लिक स्कूल (डीपीएस) रोहिना मे हमेशा से बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए जाना जाता रहा है और इसके लिए विद्यालय द्वारा विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किया जाता रहा है. इसी को ध्यान में रखते हुए आज बच्चों के मनोरंजन एवं जादु के कला को सिखाने हेतु छत्तीसगढ़ से बाहर के जादुगर को बुला कर बच्चों को जादु सिखाया गया। जिससे बच्चों मे काफी उत्साह और खुशी का माहौल देखने को मिला। बच्चों के साथ साथ समस्त स्टाफ ने भी जादु का लुफ्त उठाया।
कार्यक्रम के अन्तिम में विद्यालय के प्राचार्य श्री एस मानिकपुरी अपनी उद्बोधन में कहा कि पहले गांव गांव में जादुगर आकर लोगो का मनोरंजन कराया करते थे किन्तु आज के परिवेश में यह विलुप्त होता हुआ नजर आ रहा है। लोगो की इस भाग दौड़ जिन्दगी में मनोरंजन के साथ साथ कला सीखने का अवसर भी मिलना चाहिए। साथ ही श्री मानिकपुरी ने कहा कि इस तरह के कार्यक्रम करने के लिए हमेशा विद्यालय समर्पित है। इस कार्यक्रम मे समस्त स्टाफ सहित दुर्गेश साहू का विशेष सहयोग रहा।