भटगांव ब्राह्मण पारा रंग मंदिर मे आयोजित भागवत कथा पर नगर मे निकली भव्य कलश यात्रा

भटगांव ब्राह्मण पारा रंग मंदिर मे आयोजित भागवत कथा पर नगर मे निकली भव्य कलश यात्रा
भटगांव :- रंग मंदिर ब्राम्हण पारा मे संगीतमय श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन किया गया है जिसमे कथा वाचक के रूप मे पंडित नवल किशोर तिवारी गोड़म वाले है वही रंग मंदिर के पुरोहित पंडित अजय कुमार उपाध्याय रहेंगे। कथा के पहले दिन भव्य कलश यात्रा निकाली गई जिसमे समस्त ब्राम्हण पारा की माता एवं बहने भारी संख्या मे कलश धारण किये। यह कलश यात्रा रंग मंदिर से ब्राम्हण पारा, गांधी चौक, शीतला चौक नया हटरी होते हुए बस स्टैंड मार्ग से गायत्री मंदिर रोड होते हुए नगर के बड़े तालाब से जल भरकर पुन: कथा स्थल रंग मंदिर पहुंची।
इस कलश यात्रा मे कथा वाचक पंडित नवल किशोर तिवारी जी विशेष साज सज्जा के साथ रथ पर सवार रहे तो वही कलश यात्रा मे भजन मंडली भी किर्तन करते आगे बढ़ रहे थे और उसके आगे आगे राउत नाचा भी रखा गया था। यह भागवत कथा 16 जनवरी कलश यात्रा से प्रारंभ होकर 23 जनवरी तक चलेगा। रंग मंदिर को भागवत कथा के आयोजन के लिये आकर्ष ढंग से सजाया गया है। जिसे देखने से मन प्रसन्न हो रहा है नगर भटगांव मे भागवत कथा से पूरा नगर भक्ति मय नजर आयेगा।