
RAIPUR NEWS : CM बघेल ने ‘भरोसे का सम्मेलन’ में शामिल होने के बाद एयरपोर्ट पर कांग्रेस अध्यक्ष खड़गे को विदाई
रायपुर : हरेन्द्र बघेल । RAIPUR NEWS : मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने जांजगीर में आयोजित ‘भरोसे का सम्मेलन’ में शामिल होने के बाद रायपुर के स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट पर कांग्रेस अध्यक्ष खड़गे को विदाई दी।
बघेल की सरकार ने वादा पूरा करके दिखाया- खड़गे
राज्यसभा के नेता प्रतिपक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे आज छत्तीसगढ़ के जांजगीर-चांपा जिले के खोखरा में आयोजित ’भरोसे का सम्मेलन’ को संबोधित करते हुए कहा कि आज यहां भरोसा का सम्मेलन इसलिए हो रहा है क्योंकि जो भरोसा मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और उनकी सरकार ने आपको दिया था उसे पूरा करके दिखाया। छत्तीसगढ़ सरकार निडर होकर गरीबों, मजदूरों और कमजोर वर्ग के लोगों का उत्थान करने के संकल्प को पूरा करने का कार्य कर रही है। आज यहां का प्रत्येक नागरिक संतुष्ट है।
अहंकार में डूबे प्रधानमंत्री मोदी को जनता सिखाएगी सबक- खड़गे
जिला मुख्यालय में आयोजित भरोसा सम्मेलन में बतौर अतिथि के रूप में पहुंचे राज्यसभा के नेता प्रतिपक्ष व कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे जनसभा में उपस्थित भीड़ को देखकर गदगद हो गए. इस दौरान उन्होंने कहा कि आम लोगों की भीड़ बताती है कि इन्हें छत्तीसगढ़ सरकार पर पूरा भरोसा है. साथ ही उन्होंने अपने उद्बोधन में मणिपुर हिंसा के संबंध में राज्यसभा में हुई चर्चा की जानकारी आम जनों को दी.
आम सभा को संबोधित करते हुए Mallikarjun Kharge ने कहा कि कांग्रेस की भूपेश सरकार ने जनता से जो वादा किया था उससे भी कहीं आगे जाकर पूरा किया है, इसलिए वे बधाई के पात्र हैं. केंद्र सरकार की आलोचना करते हुए उन्होंने कहा कि मणिपुर दंगे को रोकने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने कुछ भी नहीं किया वह सिर्फ कांग्रेस की आलोचना करने में ही लगे हुए हैं, जिससे दंगा रुकने वाला नहीं है.
साथ ही उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी को अहंकारी बताते हुए कहा कि वे हाल ही में लाये गए अविश्वास प्रस्ताव के संदर्भ में सदन में बोल रहे थे कि अविश्वास प्रस्ताव 2028 में लेकर आना चाहिए, क्योंकि मैं फिर एक बार प्रधानमंत्री बनने जा रहा हूं जो उनके अहंकार को दर्शाता है जिन्हें जनता आने वाले चुनाव में सबक सिखा कर उनका अहंकार तोड़ेगी।