अधिवक्ता फिरीत लाल खटकर ने ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष दीपक टंडन का जन्मदिवस धूमधाम से मनाया

अधिवक्ता फिरीत लाल खटकर ने ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष दीपक टंडन का जन्मदिवस धूमधाम से मनाया
बिलाईगढ़ – आज विधानसभा बिलाईगढ के सम्मानीय ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष दीपक टंडन के जन्म दिन में अधिवक्ता फिरीत लाल खटकर प्रदेश सचिव झुग्गी झोपड़ी प्रकोष्ठ कांग्रेस पार्टी छत्तीसगढ़ ने केक काटकर और मिठाई खिलाकर धूम धाम से मनाया और उनके उज्वल भविष्य की कामनायें करते हुये कहा कि आप जैसे युवा पीढ़ी के लिए एक गाँव में रहने के लिए सब का साथ सबका विकास हम सब का साथी को जन्म दिन की हार्दिक बधाई देता हूँ और आप ऐसे ही आगे बढ़ते रहें. कम उम्र मे इस प्रकार का पद का दायित्व करना युवा साथियो के लिये उपलब्धि है और आप ब्लॉक के कांग्रेस पार्टी के सभी कार्यक्रम को सफल बनाने मे हमेशा तत्पर रहते हैं.
विधायक प्रतिनिधि प्राण लहरें, राकेश मानिकपुरी, अप्पू नवरंग एवं डोल कुमार जायसवाल ने केक खिलाते हुये साल भेंट किये व उनके उज्जवल भविष्य की शुभकामनायें दिये.
वहीँ जन्मदिवस कार्यक्रम मे मुख्यरूप से विधायक प्रतिनिधि प्राण लहरें,अधिवक्ता फिरीत लाल खटकर प्रदेश सचिव झुग्गी झोपड़ी प्रकोष्ठ कांग्रेस पार्टी छत्तीसगढ़, राकेश मानिकपुरी, अप्पू नवरंग, डोल कुमार जायसवाल, सरपंच भाई मुतेश्वर साहू, सुनील, अनिल, अजय, माखन सहित समस्त कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित रहे.