प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी 2.0 के तहत हितग्राही सर्वेक्षण का कार्य नगर में 15 नवंबर से प्रारंभ

प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी 2.0 के तहत हितग्राही सर्वेक्षण का कार्य नगर में 15 नवंबर से प्रारंभ
योजना के तहत पात्र हितग्राही अब अपने पक्के आवास के लिए पंजीकरण करवा सकते हैं
भटगांव – सीएमओ ने बताया कि हितग्राही इस योजना के लिए नगर पंचायत में आकर फार्म भर सकते हैं। साथ ही वे ऑनलाइन आवेदन भी कर सकते हैं और स्कीम गाइडलाइन को शासन द्वारा जारी की गई गूगल लिंक से प्राप्त कर सकते हैं। इस योजना के तहत
आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग, निम्न आय वर्ग और मध्यम आय वर्ग के परिवारों को पक्का घर बनाने के लिए आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी। इसके लिए आवश्यक दस्तावेज में आवेदक का आधार कार्ड, आवेदक के जीवित माता- पिता के साथ परिवार के सभी सदस्य का आधार कार्ड, मोबाइल नंबर आधार नंबर से लिंक हो, राशन कार्ड, बैंक पासबुक, भूमि के दस्तावेज, आय प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र, एक पासपोर्ट साइज फोटो एवं अन्य आवश्यक दस्तावेज शामिल है।