अग्रसेन भवन सारंगढ़ मे CP Plus सी सी टीवी कैमरा का एक दिवसीय निःशुल्क ट्रेनिंग प्रोग्राम सम्पन्न…
अग्रसेन भवन सारंगढ़ मे CP Plus सी सी टीवी कैमरा का एक दिवसीय निःशुल्क ट्रेनिंग प्रोग्राम सम्पन्न…
सारंगढ़ /रायपुर : Cp -Plus आदित्य इंफोटेक लिमिटेड एशिया के टॉप 2 सिक्योरिटी ब्रांड के छत्तीसगढ़ हेड हेमंत वर्मा के निर्देशानुसार 19 अगस्त 2021 को अग्रसेन भवन सारंगढ़ मे सी सी टीवी कैमरा का निःशुल्क ट्रेनिंग प्रोग्राम आयोजित किया गया। जहाँ नये नये टेक्नोलॉजी जैसे आई पी कैमरा, wifi कैमरा व अन्य टेक्नोलॉजी के बारें मे एक दिवसीय ट्रेनिंग दिया गया।
रायपुर ब्रांच से हमारे टेक्निकल हेड बृजेश सिंग द्वारा ट्रेनिंग दिया गया और वहां पर एरिया सेल्स मैनेजर अनिल कुमार जाटवर उपस्थित रहे। हमारे रायपुर के डिस्टीब्यूटर कृतिका टेक्नोलॉजी तथा लोकल डीलर केडिया मार्केटिंग उपस्थित रहे. प्रशिक्षण मे करीब 20 ट्रेनिंग करने वाले युवक शामिल रहे.
श्री हेमंत वर्मा ब्रांच हेड छत्तीसगढ़
प्रशिक्षण के उपरांत कृतिका टेक्नोलॉजी के तरफ से सप्रेम भेट व अखिल भारतीय मारवाड़ी युवा मंच की तरफ से श्री बबलू केडिया जी के द्वारा प्रशिक्षण मे उपस्थित सभी युवाओं को सर्टिफिकेट प्रदान किया गया।