लोकप्रिय

प्रज्ञा सेवा संस्थान भटगांव द्वारा गरीब बच्चों के लिए एक विशेष प्रयास, 10 वीं 12 वीं बच्चों के लिए निःशुल्क कोचिंग की शुरुवात.. शिक्षक दिवस के पावन अवसर प्रज्ञा सेवा संस्थान मे बाल एवं युवा संस्कार शाला का भव्य शुभारम्भ…

प्रज्ञा सेवा संस्थान भटगांव द्वारा गरीब बच्चों के लिए एक विशेष प्रयास, 10 वीं 12 वीं बच्चों के लिए निःशुल्क कोचिंग की शुरुवात..

शिक्षक दिवस के पावन अवसर प्रज्ञा सेवा संस्थान मे बाल एवं युवा संस्कार शाला का भव्य शुभारम्भ…

बलौदाबाजार – बलौदाबाजार जिले के नगर पंचायत भटगांव मे संचालित प्रज्ञा सेवा संस्थान ( प्रज्ञा इंस्टिट्यूट ) मे कोरोना से पीड़ित एवं गरीब परिवार के बच्चों के लिए निःशुल्क कोचिंग की व्यवस्था किए हैं. जहाँ हमारे गायत्री परिवार के ब्लॉक समन्वयक एवं इंस्टिट्यूट के संचालक के पी पटेल व उसके टीम द्वारा 50 बच्चों को कोचिंग की सुविधा दिया जा रहा है. वहीं शिक्षक दिवस के पावन अवसर पर प्रत्येक रविवार को प्रातः 8 बजे से 10 बजे तक ऑनलाइन एवं ऑफलाइन निःशुल्क बाल संस्कार शाला एवं युवा संस्कार शाला का शुभारम्भ किया गया। जिसमे बिलाईगढ़ ब्लॉक के कक्षा 3 से 8 वीं तक बाल संस्कार शाला और कक्षा 9 वीं से स्नातक के छात्र छात्राएं को युवा संस्कार शाला मे मे प्रवेश कराया गया।

जहाँ प्रारम्भ मे ही 51 बच्चों एवं युवाओं ने अपनी भागीदारी सुनिश्चित कर संस्कार शाला के व्यक्तित्व विकास एवं कैरियर निर्माण कक्षा मे हिस्सा लिया।

 

आज के बाल संस्कार शाला मे बच्चों को आचार्या प्रमोदिनी पटेल द्वारा उषापान और स्मरण शक्ति बढ़ाने के लिए योग, ध्यान व प्राणायाम के बारें मे बताया गया। वहीं आचार्य के पी पटेल द्वारा अपने से बड़ो का आदर करने एवं प्रणाम के बारें मे उदाहरण देकर समझाया। वहीं युवाओं को कैसे अपने अंदर डर को भगाना है हेजीटेंशन दूर करना है, कैरियर निर्माण मे क्या क्या करना की जानकारी प्रदान किया गया. शिक्षा और दीक्षा दोनों को सविस्तार से बताये।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button