छत्तीसगढ़मुख्य खबररायपुरलोकप्रियसारंगढ़ बिलाईगढ़

अधिवक्ता खटकर एवं उनके सुपत्री का जन्मदिवस कांग्रेस कार्यकर्त्ताओ,अभिभाषक संघ व संगवारी ग्रुप ने धूमधाम से मनाया

अधिवक्ता खटकर एवं उनके सुपत्री का जन्मदिवस कांग्रेस कार्यकर्त्ताओ,अभिभाषक संघ व संगवारी ग्रुप ने धूमधाम से मनाया

भटगांव – अनु. जाति कांग्रेस पार्टी जिला उपाध्यक्ष, पूर्व जनपद सदस्य एवं अधिवक्ता फिरीत लाल खटकर का जन्मदिवस कांग्रेस कार्यकर्त्ताओ,अभिभाषक संघ, संगवारी ग्रुप, पत्रकार साथियो एवं परिवार के सदस्यों ने धूमधाम से मनाया. जहां खटकर के

जन्मदिवस को सर्वप्रथम कांग्रेस कार्यकर्ताओ, पदाधिकारीयों एवं पत्रकार साथियो ने विश्राम गृह मे केक काटकर अत्यंत हर्षोल्लास के साथ मनाया.जहाँ सुधराम चौहान पूर्व सरपंच प्रतिनिधि, रामचंद्र साहू स्टाम्प वेंडर, तिलक राम साहू, परसराम खूंटे, मनोज टंडन, शेखर हिरवानी, अप्पू नारंग, रमेश कुर्रे, गजमनी जायसवाल, प्यारे लाल यादव, रामकृपाल कुर्रे, शोभाराम साहू, अहमद खान, त्रिलोकी साहू, युवा पत्रकार के. पी. पटेल उपस्थित रहे

वहीँ न्यायालय भटगाव मे अधिवक्ता गण, पटवारी गण कोटवार गण, तहसील कर्मचारी गण, स्टांप वेंडर गण एवं संगवारी ग्रुप ने अधिवक्ता खटकर के जन्मदिवस पर केक काटे व मिठाई खिलाकर उन्हें पुष्पगुच्छ व गिफ्ट देकर बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामनाये की. वहीँ रात्रि को परिवार के सदस्यों व अपने बच्चे के साथ अपना जन्मदिवस धूमधाम से मनाया आज उनके सुपुत्री और खटकर का जन्मदिवस एक साथ होने से जन्मदिन की रौनकता दुगुनी बढ़ गई.

इस अवसर पर अधिवक्ता श्रीमती पुष्पा गुप्ता, सुनीता प्रधान, जय कुमार टंडन,रूपेन्द्र केशरवानी,कृष्णा नामदेव, अरुणा यादव पटवारी श्रीमती लता पटेल, शैलेद्र पटेल, आदित्य पटवारी,कोटवार मन्थिर दास अध्यक्ष ब्लॉक संघ बिलाईगढ जय सवाल बाबू, स्टांप वेंडर विक्रम साहू, लक्ष्मी नारायण साहू, रमेश खुंटे, गीताराम प्रेमी राकेश पटेल, हरी प्रधान, रमेश खूंटे तथा संगवारी ग्रुप मे अश्वनी जाटवर, दुस्यंत नवरंग पार्षद, रामा हिरवानी पूर्व एल्डर मैन, रवि शास्त्री टंडन, विष्णु प्रेमी, सविता बरभव, पुष्पेंद्र बरभव, मयूरी खटकर, अरुणा यादव इत्यादि उपस्थित रहे.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button