ग्राम कैंथा मे श्री राम कथा ज्ञान यज्ञ भक्ति एवं हर्षोल्लास के साथ सम्पन्न

हजारों की संख्या मे कथा सुनने पहुंचे श्रद्धालुगण
भटगांव/पवनी – ग्राम कैंथा मे श्री राम कथा ज्ञान यज्ञ भक्ति एवं हर्षोल्लास के साथ दिनांक 24/04/2023 से 01/05/2023 तक सम्पन्न हुआ. जहाँ परम पूज्या साध्वी श्री राधिका किशोरी जी श्रीधाम अयोध्या के श्री मुख से ज्ञान, भक्ति एवं वैराग्य की अविरल धारा प्रवाहित हुई.
कथा श्रवण हेतु दूर दराज उड़ीसा , महासमुन्द जिले से श्रद्धालू पहुंचे. प्रतिदिन श्रोताओं के लिए भंडारे की व्यवस्था की गई थी.
मुख्य यजमान दंपति- दीनदयाल साहू एवं जीतराम साहू थे. आयोजन समिति के सदस्य हरेन्द्र कुमार साहू, भुवनलाल साहू, बिहारी लाल साहू, कौशल प्रसाद साहू, चंदन राम साहू , विश्वनाथ साहू, खगेश, दुर्गेश साहू एवं समस्त ग्रामवासियों का विशेष योगदान रहा.
कार्यक्रम का प्रचार प्रसार एवं कॉरेज मे छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस न्यूज़, आई बी एन 18 एवं प्रज्ञा 24 न्यूज़ का विशेष सहयोग रहा.