रायगढ़लोकप्रिय

तेज बारिश में बहा सड़क, SDM ने दिए जांच के आदेश

CG NEWS : तेज बारिश में बहा सड़क, SDM ने दिए जांच के आदेश

RAIGARH  / विक्की पटेल : CG NEWS : छत्तीसगढ़ में पिछले कई दिनों से लगातार बारिश हो रही है, वहीँ जिले में लगातार मुसलाधार बारिश से जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है। नदी नाले उफान पर है। केलो, महानदी, मांड नदी के का जलस्तर तेजी से बढ़ रहा हैं।

यह बरसात कहीं आफत तो कहीं राहत की दे रही हैं। घरघोड़ा तहसील के ग्राम पंचायत पुरी से कुडुमकेला जाने वाले रास्ते मे बने पुलिया के बगल की सड़क को पानी का तेज बहाव बहाकर ले गया। जिस कारण आवागमन पूरी तरह बाधित हो गया। और तहसील समेत अन्य गांव से संपर्क टूट गया।

कूडूमकेला के पुरी ग्राम में उक्त पुलिया के बगल की जो सड़क बह गई वह प्राथमिक शाला से कुछ ही दूरी पर बनी थी। स्कूल के पास की सड़क बहने की सूचना को गम्भीरता से लेते हुए घरघोड़ा एसडीएम निशा ठाकुर ने तहसीलदार विकास जिंदल, पटवारी विक्रम सिंह को लेकर मौके पर पहुंची। एसडीएम तहसीलदार ने ग्राम पंचायत पुरी के सरपंच रुपनसाय मांझी व ग्रामीणों की उपस्थिति में मौके का निरीक्षण किया।

एसडीएम ने तात्कालिक व्यवस्था के लिए सड़क से 50 फिट की दूरी पर ड्रम रखकर बांस रस्सी बांध बेरीकेटिंग करने के निर्देश दिए। ताकि संकेतक देखकर आवागमन रुक सके । इधर सड़क के बहने को लेकर एसड़ीएम ने पीडब्ल्यूडी विभाग को जांच के लिए निर्देशित किया हैं। वहीं जांच प्रतिवेदन की रिपोर्ट दो दिन में पेश करने को भी कहा गया है।

 

 

 

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button