छत्तीसगढ़मुख्य खबररायपुरलोकप्रियसारंगढ़ बिलाईगढ़

*बानीखर हुआ बाबा.. मय,,, नायक*

*बानीखर हुआ बाबा.. मय,,, नायक*

बिलाईगढ़।परम पूज्य बाबा घासीदास जी का जन्म उत्सव पूरे दिसंबर माह में बड़ी ही धूमधाम के साथ, अलग-अलग जगह में मनाया जाता है, इसी क्रम में विगत दिवस वनांचल ब्लॉक सोनाखान के बानीखर ग्राम में, समस्त ग्राम वासियों के सहयोग से, बड़ी ही धूमधाम के साथ, परम पूज्य बाबा घासीदास जी के जन्मोत्सव, जोड़ा जैतखाम में ध्वजारोहण, महा आरती, पंथी नृत्य, का कार्यक्रम रखा गया

कार्यक्रम में बिलाईगढ़ विधानसभा के लोकप्रिय विधायक कविता प्राण लहरे के पति प्राण लहरे विधायक प्रतिनिधि, मुख्य अतिथि के रूप में साथियों सहित शामिल हुए,

विधायक प्रतिनिधि ने समस्त आमजन को बाबा घासीदास जन्मोत्सव की हार्दिक बधाई एवम शुभकामनाए दिया, और बाबा जी के संदेश को विस्तार से बताया, साथ ही साथ हमारा जीवन बाबा जी के अनुयाई के रूप में, सत्य अहिंसा की मार्ग पर चलकर, मनखे मनखे एक समान की भाव को पूरे बिलाईगढ़ विधानसभा, समूचे छत्तीसगढ़ और भारतवर्ष में जागृत की बात कही है, अंत में क्षेत्र की छोटी बड़ी समस्याओं के आवेदन को, लेकर विधायक कविता प्राण लहरे तक पहुंचाने के बाद कहते हुए, शीघ्र ही समस्या समाधान करने का आश्वासन भी आम जनों को दिया । इस अवसर पर प्रमुख रूप से ब्लॉक कांग्रेस कमेटी सोनाखान के अध्यक्ष युधिष्ठिर नायक ब्लॉक कांग्रेस कमेटी बिलाईगढ़ के अध्यक्ष दीपक टंडन, हसवन जांगड़े, राम चरण सोनवानी, जान मोहम्मद खान ,गोकुल बर्मन, जब्बार खान,तुपेश्वर पटेल, सालिक पटेल, प्रेमचंद पटेल, राजमहंत पी एल कोसरिया, लक्ष्मण कुर्रे ,गोपी कोयल ,सत्तार खान ,जयवर्धन पटेल आदि सैकड़ो कार्यकर्ता आमजन माता बहने उपस्थित रहे ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button