छत्तीसगढ़मुख्य खबररायपुरलोकप्रियसारंगढ़ बिलाईगढ़

भाजपा मंडल भटगांव ने मनाया वीर बाल दिवस

भाजपा मंडल भटगांव ने मनाया वीर बाल दिवस

भटगांव- भाजपा मंडल भटगांव के शीतला चौक स्थित देवांगन सामाजिक भवन में भारतीय जनता पार्टी मंडल भटगांव के द्वारा 26 दिसंबर को बड़े ही धूमधाम से वीर बाल दिवस के रूप में

मनाया गया. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा के प्रदेश मंत्री वेदराम जांगड़े ने बताया कि भाजपा के शीर्ष नेतृत्व के आह्वाहन पर आज के दिन को वीर बाल दिवस के रूप में पूरे देश और प्रदेश में एक साथ मना रही हैं, वीर बाल दिवस पंच प्राणों के लिए एक जीवन शक्ति की तरह हैं, एवम अनंत प्रेरणा

श्रोत हैं, सिख गुरु को श्रद्धांजलि देते हुए, जांगड़े ने कहा कि यह न केवल आध्यात्मिक और बलिदान की परंपरा हैं, बल्कि एक भारत श्रेष्ठ भारत की अवधारणा हैं,आज के इस कार्यक्रम में प्रमुख रूप से भाजपा मंडल अध्यक्ष धीरज सिंह,पूर्व मंडल अध्यक्ष रेवती चंद्रा, मंडल महामंत्री द्वे श्याम लाल साहू,फूलचंद जायसवाल,महेत्तर श्रीवास,अहीर यादव,गोजोराम बरभव,देवेंद्र खुटे,रमा पटेल,सुमंत सोनी,रामकृपाल पटेल,विशाल चौहान,प्रदीप देवांगन,रविंद्र सिंह बनाफर,सुनीति साहू,उत्तरा प्रेमी,विक्रम कुर्रे,रामदुलार साहू,गुलशन महिलाने,कमल पटेल,राजेंद्र पटेल,पुनीराम कुर्रे, हरिशंकर जायसवाल, रमेश पटेल, सहित मंडल के निवासरत कार्यकर्ता पदाधिकारी शामिल रहें. भारतीय जनता पार्टी ने आज के दिन को बहुत ही ऐतिहासिक बना दिया,यह दिन केवल भावनाओ का संग्रह नहीं अनंत प्रेरणा का स्रोत हैं,”एक भारत,श्रेष्ठ भारत” की अवधारणा के लिए प्रेरणा का स्रोत हैं.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button