जन्मोत्सव पर अटल परिसर का भूमि पूजन

जन्मोत्सव पर अटल परिसर का भूमि पूजन
भटगांव—– नगर पंचायत भटगांव में आज अटल बिहारी वाजपेई जी का 100 वी जन्मोत्सव मनाया गया, साथ ही अटल परिसर निर्माण कार्य का भूमि पूजन समस्त अतिथियों द्वारा किया गया कार्यक्रम में नगर पंचायत के अध्यक्ष उपाध्यक्ष एवं सभी पार्षद गणों के साथ अधिकारी कर्मचारी गण उपस्थित रहे वही वक्ताओं द्वारा पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेई की जीवन पर आधारित बातें कही, जिसमें बताया गया कि छत्तीसगढ़ के निर्माण में उनका बहुत बड़ा योगदान है वह पहले व्यक्ति हैं जिन्होंने छत्तीसगढ़ को अलग राज्य बनाने का सपना देखा और अपने सपने को साकार किया आज हमारा छत्तीसगढ़ वाजपेई जी के ऋणी हैं उनके द्वारा गरीबों के कल्याण के लिए कई योजनाएं चलाई गई जिससे गरीब वर्गों को राहत मिला, चाहे राशन योजना हो आवास निर्माण योजना हो आज हर गरीब को पक्का मकान मिल रहा है साथ ही गांव-गांव में जो सड़कों की जाल बिछाई गई है वह भी प्रधानमंत्री सड़क योजना के अंतर्गत है जिससे आज लोगों को आवागमन में सुविधा हो रही है उक्त कार्यक्रम में नगर के गणमान्य नागरिक व्यापारी वर्ग एवं जनप्रतिनिधि विशेष रूप से मौजूद रहे।