
पीजी कॉलेज में विशाल रक्तदान एवं स्वास्थ्य परीक्षण शिविर सम्पन्न
कोरबा : शासकीय इं. वि. स्नातकोत्तर महाविद्यालय कोरबा के रेडक्रॉस, राष्ट्रीय सेवा योजना, रेड रिबन एवं होम साइंस डिपार्टमेंट के संयुक्त तत्वावधान में आज दिनांक 21 दिसम्बर 2024 को रक्तवर्ग परीक्षण, हीमोग्लोबिन परीक्षण, स्वैच्छिक रक्तदान एवं बीएमआई टेस्ट का आयोजन संस्था प्राचार्य डॉ. रेणुबाला शर्मा के संरक्षण एवं निर्देशन में तथा संयोजक प्रो. अमोला कोर्राम के मार्गदर्शन व जिला चिकित्सालय कोरबा के सहयोग से किया गया। उक्त शिविर में महाविद्यालय के कुल 25 प्राध्यापक एवं छात्र-छात्राओं ने रक्तदान किया। साथ ही रक्तवर्ग परीक्षण में 179, हीमोग्लोबिन परीक्षण में 150 व बीएमआई में 237 प्राध्यापक एवं छात्रों ने अपनी जांच कराया।
इस अवसर पर चिकित्सा अधिकारी डॉ. राजेश कुमार ने कहा कि कोई भी स्वस्थ युवा जिसकी उम्र 17 वर्ष से अधिक हो रक्तदान कर सकते हैं। रक्तदान के लिए किसी भी व्यक्ति का वजन 45 से उपर, हीमोग्लोबिन 11 ग्राम से उपर व रक्तसम्बन्धी संक्रामक बीमारियों जैसे एचआईवी, हेपेटाइटिस, कैंसर, ऑटोइम्यून डिजीज से मुक्त हो। संस्था प्राचार्य डॉ. रेणुबाला शर्मा युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि रक्तदान महादान है। रक्तदान से जरूरतमंद व्यक्तियों को जीवन दे सकते हैं। प्रतिवर्ष हमारे महाविद्यालय में यह शिविर आयोजित की जाती है, जिसमें महाविद्यालय के प्राध्यापक एवं छात्र-छात्राएं बढ़ चढ़कर हिस्सा लेते हैं। रक्तदान एवं स्वास्थ्य परीक्षण शिविर संयोजक प्रो.अमोला कोर्राम ने कहा कि रक्तदान का कोई विकल्प नहीं है। हमें स्वस्फूर्त जागरुक होकर रक्तदान करना चाहिए एवं दूसरों को भी रक्तदान के लिए प्रेरित करना चाहिए। कार्यक्रम अधिकारी एवं गृह विज्ञान विभाग से प्रो.अजय कुमार पटेल के मार्गदर्शन में प्राध्यापकों व छात्रों बीएमआई परीक्षण कर उनके स्वास्थ्य के बारे में अंडरवेट, ओवरवेट, ओबेज को मैनेज करने के डाइट कॉउंसिल और पोषण सलाह देकर बीमारी नियंत्रित करने के उपाय बताए।
उक्त शिविर को सफल बनाने में जिला चिकित्सालय कोरबा के चिकित्सा अधिकारी डॉ. राजेश कुमार, एमएलटी उमा कर्ष, संतोष सिंह, महेश्वर तथा ऑपरेटर रोहित कश्यप एवं सूरज सिदार ने विशेष सहयोग प्रदान किया। महाविद्यालय से प्राध्यापकों एवं स्टॉफ में डॉ.एमएल अग्रवाल डॉ. बीएल साय, डॉ. एल.एन. कंवर, डॉ. एस. के.गोभिल, डॉ. पूर्णिमा साहू, प्रो.ऋतु सिन्हा, डॉ. अवंतिका कौशिल, डॉ.संदीप शुक्ला, प्रो.बलराम कुर्रे, प्रो.सुशील अग्रवाल, प्रो.कन्हैया सिंह कंवर, कार्यक्रम अधिकारी अजय कुमार पटेल, लाइब्रेरियन दीपक टेकाम इत्यदि शामिल रहे। शिविर में सहयोग करने वाले उत्कृष्ट स्वयंसेवकों में ऋचा स्वर्णकार, सुषमा बंजारे, निशा मिश्रा, रामकुमारी, पूजा, कनीज फातिमा, कंचन, इशिता, नंदिनी, मुस्कान रानी, नेहा, सृष्ट, शाहीन, जिया, अंजू, निधि धनमोती, हेमलता, दीप्ति रानी, रविन्द्र, गणेश, अंशु, दुर्गेश, राजेश, सत्येंद्र, टिकेंद्र, राकेश, रितेश, करण, पवन, विश्राम, प्रतीक, आकाश ने शिविर को सफल बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।