मुख्य खबरराजनांदगॉव

अखिल विश्व गायत्री परिवार शांतिकुंज हरिद्वार के स्थापना के 50 वर्ष पूर्ण होने पर ग्राम चांदो में स्मृति उपवन का भूमिपूजन सम्पन्न… स्मृति उपवन का भूमिपूजन क्षेत्रीय विधायक माननीया छन्नी चंदू साहू जी के कर कमलों से वैदिक रीति से सम्पन्न…

अखिल विश्व गायत्री परिवार शांतिकुंज हरिद्वार के स्थापना के 50 वर्ष पूर्ण होने पर ग्राम चांदो में स्मृति उपवन का भूमिपूजन सम्पन्न…

स्मृति उपवन का भूमिपूजन क्षेत्रीय विधायक माननीया छन्नी चंदू साहू जी के कर कमलों से वैदिक रीति से सम्पन्न…

डोंगरगांव (राजनांदगाव) :- अखिल विश्व गायत्री परिवार शांतिकुंज हरिद्वार के स्थापना के 50 वर्ष पूर्ण होने पर ग्राम चांदो में स्मृति उपवन का भूमिपूजन क्षेत्रीय विधायक माननीया छन्नी चंदू साहू जी के कर कमलों से वैदिक रीति से सम्पन्न हुआ।विधायक महोदया जी ने गायत्री परिवार द्वारा चलाये जा रहे सप्त आंदोलन की सराहना करते हुए गायत्री परिवार को संस्कृति,संस्कार और आध्यात्म का पोषक बताया तथा राष्ट्रीय तरुपुत्र रोपण महायज्ञ में रुद्राक्ष पौधा का विधिवत पूजन करके रोपण किया गया।गायत्री परिवार के नवनियुक्त जिला समन्वयक श्री प्रभात साहू द्वारा गायत्री परिवार के रचनात्मक गतिविधि को गति देने मार्गदर्शन दिया गया।

कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे ग्राम पंचायत चांदो के सरपंच श्री चुरामन नायक ने गायत्री परिवार के पहल को ऐतिहासिक बताया तथा उनके द्वारा शुभकामनाएं दिए गए।कार्यक्रम में ओम प्रकाश पटौति जनपद सदस्य,चन्द्रभान साहू अध्यक्ष ग्राम गौठान समिति मानिक लाल देवांगन ग्राम पटेल,गनपत लाल साहू अध्यक्ष ग्राम विकास समिति चांदो,दादूराम साहू सचिव ग्राम विकास समिति, गिरधारी लाल साहू,डुमेश्वर साहू,अघनु राम साहू,डालचंद साहू,पूरण साहू,नरेंद्र साहू,भूपेंद्र साहू,ग्राम पंचायत चांदो के समस्त पंचगण,महिला समूह के सभी सदस्य,क्षेत्र के गणमान्य नागरिक तथा गायत्री परिवार से जयप्रकाश सिन्हा उपजोन सह समन्वयक,जिला सह समन्वयक सुरेश यादव एवं होरीलाल साहू,गायत्री मंदिर डोंगरगांव के प्रमुख ट्रस्टी बालकृष्ण सिन्हा,वरिष्ठ कार्यकर्ता दुलेश्वर साहू,सालिक राम साहू सहित वेदमाता गायत्री रचनात्मक प्रकोष्ठ के सभी कार्यकर्ता उपस्थित थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button