अखिल विश्व गायत्री परिवार शांतिकुंज हरिद्वार के मार्गदर्शन में गायत्री शक्ति पीठ शिवरीनारायण मे 108 नग अलग अलग प्रकार के वृक्ष का किया रोपण..
अखिल विश्व गायत्री परिवार शांतिकुंज हरिद्वार के मार्गदर्शन में गायत्री शक्ति पीठ शिवरीनारायण मे 108 नग अलग अलग प्रकार के वृक्ष का किया रोपण..
शिवरिनारायण (जांजगीर ) – अखिल विश्व गायत्री परिवार के संस्थापक वेदमूर्ति,तपोनिष्ट,पं• श्रीराम शर्मा आचार्य एवं परम वन्दनीय माता भगवती देवी शर्मा ने सन् 1971 मे हरिद्वार स्थित गायत्री तीर्थ शांतिकुंज की स्थापना किये थे जो आज करोड़ो गायत्री साधकों और धर्मनिष्ठो के आस्था का केंद्र है. शांतिकुंज के 50 वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर सन् 2021 को स्वर्ण जयंती वर्ष के रूप में मनाया जा रहा है इस स्वर्णिम अवसर पर गायत्री शक्ति पीठ शिवरीनारायण के नव निर्माण श्री राम स्मृति उपवन में वृहद वृक्षारोपण किया गया साथ ही एक कुंडी गायत्री महायज्ञ जिसमें सभी परिजन भाई एवं बहनों द्वारा गायत्री महामन्त्र से आहुति प्रदान किया गया.
जिसमें 108 नग अलग अलग प्रकार वृक्षारोपण किया गया साथ ही सभी ने एक स्वर में में कहा कि वर्तमान समय में पेड़ पौधों के ज्यादा कटाई के वजह से ऑक्सीजन की कमी पड़ रही है जिसे देखते हुए वर्तमान समय में वृक्षारोपण अधिक से अधिक करनी चाहिए और उसकी सेवा जतन देखरेख भी करनी चाहिए.
जहाँ मुख्य रूप से नगर पंचायत अध्यक्ष अंजनी मनोज तिवारी एवं तहसीलदार प्रकाश साहू व थाना प्रभारी रविन्द्र अनन्त गायत्रीशक्ति पीठ के ट्रस्ट पवन सुल्तानिया,देवेन्द्र अग्रवाल, ब्लाक समन्वय छतराम श्रीवास,युवा प्रकोष्ठ ब्लाक समन्वय जीतराम साहू व समस्त गायत्री परिवार के परिजन भाई एवं बहनों ने पर्यावरण के प्रति जन जागरण का परिचय देते हुए सभी ने एक संदेश दिया. सभी ने कहा कि हमें प्रकृति की कर्ज चुकाने के लिए एक पेड़ अवश्य लगानी चाहिए एवं पेड़ लगाकर देख रेख भी करना चाहिए।