छत्तीसगढ़मुख्य खबरलोकप्रियसारंगढ़ बिलाईगढ़
नगरीय निकायों में बीटेक, बीई स्नातक आवेदकों से ट्यूलिप इंटरट्रेनी हेतु 05 अगस्त तक ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित*

*नगरीय निकायों में बीटेक, बीई स्नातक आवेदकों से ट्यूलिप इंटरट्रेनी हेतु 05 अगस्त तक ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित*
सारंगढ़ बिलाईगढ़, 27 जुलाई 2024/स्वच्छ भारत मिशन अंतर्गत छत्तीसगढ़ के सभी नगरीय निकायों (नगरनिगम, नगरपालिका और नगर पंचायत) में बीटेक या बीई स्नातक आवेदकों से स्वच्छ ट्यूलिप कार्यक्रम अंतर्गत 12 सप्ताह (लगभग 3 माह) के लिए ट्यूलिप इंटर ट्रेनी हेतु 05 अगस्त 2024 तक ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किया है। इसके लिए एकमुश्त देय राशि चार हजार पांच सौ (4500) रुपए है। आवेदन केवल ऑनलाइन ही स्वीकार किए जाएंगे। इसके लिए वेबसाइट https://internship.aicte-india.org/ इंटर्नशिप डॉट एआईसीटीई डेस इंडिया डॉट ओआरजी है।