ए. डी. वैष्णव स्मृति चिकित्सालय मे बोन रिप्लेसमेंट एवं लिगामेंट रिपेयर का सफल ऑपरेशन

ए. डी. वैष्णव स्मृति चिकित्सालय मे बोन रिप्लेसमेंट एवं लिगामेंट रिपेयर का सफल ऑपरेशन
भविष्य में हॉस्पिटल मे यूरो सर्जरी भी प्रारम्भ होने वाली है जिससे किडनी के पथरी का लिथोट्रिप्सी द्वारा इलाज संभव हो जाएगा
भटगांव : ए. डी. वैष्णव स्मृति चिकित्सालय भट्गांव में कल अत्यंत गंभीर प्रकृति के बोन रिप्लेसमेंट एवं लिगामेंट रिपेयर ऑपरेशन रायगढ़ की प्रसिद्ध हड्डी रोग विशेषज्ञ द्वारा किया गया lआज से दो दिवस पूर्व 9 वर्ष की एक बच्ची खेलती हुई अपने घर की छत से गिर गई थी जिसके कारण से उसी हाथ की हड्डी समस्त मांसपेशियों को फाडती हुई बाहर निकल गई तथा वहां की सभी नसे कट कट गई थी जिसके कारण उसकी हाथ की मांसपेशियों कार्य नहीं कर रही थी।
हॉस्पिटल की डायरेक्टर डॉक्टर निधि वैष्णव एवं तुलेश्वर वैष्णव द्वारा बताया गया कि तत्काल ट्रामा वार्ड में भर्ती कर ऑपरेशन की प्लान की गई एवं हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉक्टर पटेल जो की इस प्रकार की गंभीर ऑपरेशन के लिए प्रसिद्ध है से तत्काल अपॉइंटमेंट लेकर ऑपरेशन की प्रक्रिया पूर्ण की गई।
ऑपरेशन अत्यंत सफल रहा तथा मरीज की हाथ की उंगलियां पुनः कार्य करने लगी, ऐसे गंभीर प्रकृति की चोटों में सामान्यतः हाथ की कार्यविधि प्रभावित होती है तथा पुनः वह कार्य करने योग्य नहीं रह जाती किंतु अनुभवी डॉक्टरों द्वारा समुचित ऑपरेशन के द्वारा उनकी हाथ की कार्य विधि पूर्णता सुरक्षित कि गयी। ऐसे गंभीर प्रकृति के चोटों का ऑपरेशन एवं हड्डियों की टूटने का ऑपरेशन इस क्षेत्र में प्रथम बार हुआ है.
यह क्षेत्र के लिए बहुत बड़ी उपलब्धि है ।हमारे द्वारा पूछे जाने पर हॉस्पिटल के डायरेक्टर ने बताया वर्तमान में चिकित्सालय में 3 से 4 अनुभव हड्डी रोग विशेषज्ञ अपनी सेवा दे रहे हैं एवमं सभी प्रकार की टूटी हुई हड्डी की बीमारियों का इलाज हो जा रहा है.
भविष्य में चिकित्सालय में घुटना (नी) रिप्लेसमेंट एवं हिप रिप्लेसमेंट सर्जरी भी चालू होने वाली है. हमारे द्वारा पूछे जाने पर बतलाया गया की इन सभी ऑपरेशन के लिए चिकित्सालय में आयुष्मान कार्ड की सुविधा उपलब्ध है जिससे इलाज हो रहा है यह सारी सुविधाओं का भटगांव से दूरस्थ एवं ग्रामीण अंचल में सुविधा उपलब्ध कराना वास्तव में एक सराहनीय कार्य है । डायरेक्टर द्वारा यह भी बताया गया की भविष्य में यहां यूरो सर्जरी भी चालू होने वाली है जिससे किडनी के पथरी का लिथोट्रिप्सी द्वारा इलाज संभव हो जाएगा. हमारी शुभकामनाएं है की इस संस्था में इस तरह के कार्य होती रहे तथा ग्रामीण जनों को इस ऐसी सुविधाओं का लाभ मिलता रहे जिससे उन्हें दूर-दूर शहरों में जाकर महंगी इलाज कराने जरूरत ना पड़े ।
चिकित्सालय के संचालक डॉ निधि वैष्णव एवं तुलेश्वर वैष्णव द्वारा यह भी बतलाया गया की चिकित्सालय का मुख्य उद्देश्य अत्यंत कम खर्च पर समुचित एवं सही चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराना है.