छत्तीसगढ़मुख्य खबररायपुरलोकप्रियसारंगढ़ बिलाईगढ़
मितानिन एवं वीर नारायण सिंह शहादत दिवस पर bc और Mt को तिलक गमछा से किया सम्मानित

मितानिन एवं वीर नारायण सिंह शहादत दिवस पर bc और Mt को तिलक गमछा से किया सम्मानित
भटगांव – प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भटगांव मे मितानिन व वीर नारायण सिँह शहादत दिवस को धूमधाम से मनाया गया. जहाँ छत्तीसगढ़ के प्रथम शहीद श्री वीरनारायण सिँह के तेलचित्र मे माल्यार्पण कर उनके शहादत की याद किया गया और छत्तीसगढ़ राज्य के लिये उनके द्वारा किये गये कार्यों और योगदान का वर्णन किया गया तत्पश्चात मितानिन दिवस और शहादत दिवस को यादगार बनाने के लिये एसटीएस आकाश सिदार द्वारा bc और Mt को गमछा देकर सम्मानित किया गया और सभी मितानिनो के लिये स्वलपाहार की व्यवस्था किया गया. वहीं मितानिन व वीरनारायण सिँह शहादत दिवस पर इस प्रकार से सम्मानित किये जाने पर सभी ब्लॉक मितानिन ट्रेनर एवं मितानिन बहुत ख़ुश नज़र आये और एस. टी. एस का आभार प्रगट करते हुये धन्यवाद ज्ञापित किये.