छत्तीसगढ़मुख्य खबररायपुरलोकप्रियसारंगढ़ बिलाईगढ़
अधिवक्ता व कांग्रेस नेता खटकर सोहागपुर के सरपंच के पुत्र के प्रथम पुत्री रत्न प्राप्ति पर षष्ठी कार्यक्रम मे हुये शामिल

अधिवक्ता व कांग्रेस नेता खटकर सोहागपुर के सरपंच के पुत्र के प्रथम पुत्री रत्न प्राप्ति पर षष्ठी कार्यक्रम मे हुये शामिल
देवनारायण साहू /प्रज्ञा 24 न्यूज़ छत्तीसगढ़
सरसींवा – विधानसभा बिलाईगढ के ग्राम पंचायत विधानसभा बिलाईगढ के ग्राम पंचायत सोहागपुर के सरपंच के पुत्र डॉ डेविड जांगड़े के प्रथम पुत्री रत्न के प्राप्ति के शुभ अवसर पर षष्ठी कार्यक्रम में जाकर नवजात शिशु को उज्वल भविष्य की कामना कर हार्दिक बधाई व शुभकामनायें दिये. जहाँ मुख्यरूप से अधिवक्ता व कांग्रेस नेता फिरितलाल खटकर, महेश जांगड़े सरपंच सोहागपुर, शशिकांत मीना कुमारी सहित परिवार के सभी सदस्य उपस्थित रहे.